पोंटिंग ने कोहली को माना महान कप्तान लेकिन भारतीय टीम को नहीं कहा अगर ऐसा हुआ तभी महान होगी टीम इंडिया 1

कप्तान के कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने एक और विराट सीरीज अपने नाम की. विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने लगातार 9वीं सीरीज अपने नाम की है. भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी है. विराट कोहली ने अपने नेतृत्व मे लगातार 9 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम और इंग्लैंड की टीम के कप्तान की बराबरी कर ली है.

अब असली परीक्षा भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका में होनी है. खुद सौरव गांगुली ने माना कि यदि भारतीय टीम ने विदेशी दौरों में जीत दर्ज की तब विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतर कप्तान कहलाएंगे साथ ही भारतीय टीम क्रिकेट में एकछत्र राज करने वाली टीम बनेगी.

Advertisment
Advertisment

रिकी पोंटिंग की कप्तानी की वाली टीम की बराबरी-

 facbook twitter googlepluse Youtube Virat Kohli will be rated one of the greatest captains if India do well overseas: Sourav Ganguly

आस्ट्रेलिया ने 2005 से 2008 तक लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीत कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. भारत की टेस्ट सीरीज में जीत का सिलसिला श्रीलंका के खिलाफ ही 2015 में शुरू हुआ था, जब उसने श्रीलंका पर उसके घर में 2-1 से जीत हासिल की थी। इसके बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में 3-0 से हराया था. यह सिलसिला वेस्टइंडीज में भी जारी रहा, जहां भारत ने मेजबानों को सीरीज में 2-0 से मात दी.

इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड को अपने घर में 3-0 व इंग्लैंड को 4-0 से मात दी. फिर बांग्लादेश को 1-0 से हराया. इसके बाद, नंबर एक टेस्ट टीम भारत ने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया.
श्रीलंका को उसके घर में 3-0 से शिकस्त देते हुए अपने विजय अभियान को जारी रखा. इसके बाद घर में भी श्रीलंका को 1-0 से हराया.

Advertisment
Advertisment

गांगुली ने कहा, अभी और मेहनत करनी है-

 facbook twitter googlepluse Youtube Virat Kohli will be rated one of the greatest captains if India do well overseas: Sourav Ganguly

पूर्व कप्तान सौरव  गांगुली से जब पूछा गया कि क्या यह टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे अधिक हावी टीम है. इस पर सौरव गांगुली ने कहा, बिल्कुल नहीं अब अभी यह कहना जल्दबाजी है. क्रिकेट इतिहास की सबसे एकछत्र राज करने वाली टीम इंग्लैंड और वेस्टइंडीज रहीं हैं. जिन्होंने पूरीं दुनिया में जाकर मैच जीते हैं जबकि भारतीय टीम ने 9 में से 7 सीरीज घर पर ही जीती हैं.

अगर यहां जीते तो कोहली भारत और दुनिया के पहले कप्तान-

indian team for sa squad

गांगुली ने कहा, निश्चित तौर पर भारतीय टीम बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अगर वह अफ्रीका में जीत दर्ज करती है तो विराट कोहली की टीम भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन टीम कहलाई जाएगी. भारतीय टीम को अभी विदेशी दौरों पर 15 टेस्ट खेलने हैं, अगर इनमे भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा तो क्रिकेट इतिहास की मजबूत टीम कहलाई जाएगी.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...