टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन ठोकने के बाद देवभूमि पहुंचे Virat Kohli, पहले मंदिर में झुकाया शीश, फिर फैंस से की मुलाकात
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन ठोकने के बाद देवभूमि पहुंचे Virat Kohli, पहले मंदिर में झुकाया शीश, फिर फैंस से की मुलाकात

देवो की भूमि यानि ‘उत्तराखंड’ , जहां कर्ण-कर्ण में बसते है देवों का वास है, जहां सच्ची भक्ति पर लोगों का विश्वास है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कई क्रिकेटर्स भी पहाड़ों को काफी पसंद करते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद बीते दिन यानि 16 नवंबर को अपने पूरे परिवार के साथ उत्तराखंड की डिस्ट्रक्ट कुमाऊं पहुंचे हैं। जहां वर्ल्ड कप में रन मशीन साबित हुए विराट (Virat Kohli) फार्म वापसी के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नीब करोरी बाबा का आशीर्वाद लिया, जिसके बाद इनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।

Virat Kohli ने अपने पूरे परिवार के साथ लिया ‘नीब करोरी बाबा’ का आर्शीवाद

Virat Kohli ने अपने पूरे परिवार के साथ लिया 'नीब करोरी बाबा' का आर्शीवाद
Virat Kohli ने अपने पूरे परिवार के साथ लिया ‘नीब करोरी बाबा’ का आर्शीवाद

दरअसल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार फार्म एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी जारी रही। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। हालांकि इस दौरान विराट का शेड्यूल काफी व्यस्त रहा। लेकिन अब वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद समय मिलते ही विराट ने बीते दिन यानि 16 नवंबर को अपने परिवार के साथ देवभूमि का रुख किया।

Advertisment
Advertisment

बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और पूरे परिवार के साथ कुमाउं के बाबा नीब करौरी महाराज का आशीर्वाद लिया। सबसे पहले किंग कोहली नेवो हेलिकॉप्टर में भवाली स्थित घोड़ाखाल हैलीपैड पर उतरे। कोहली का अचानक परिवार संग देवभूमि आगमन को लेकर ये कहा जा रहा है कि तीन साल बाद फॉम वापसी के लिए किंग कोहली बाबा का धन्यवाद अदा करने और आशीर्वाद लेने गए थे। उत्तराखंड के प्रवासी छात्र-छात्राओं को जैसे ही विराट के उत्तराखंड पहुंचने की जानकारी लगी तो उनकी ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि ये कहा जा रहा है कि विराट और अनुष्का उत्तराखंड में तीन दिन के दौरे पर है और वो कुमाऊं के न्याय देवता गोल्ज्यू के दर्शन भी करेंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऐसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऐसा रहा Virat Kohli का प्रदर्शन
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऐसा रहा Virat Kohli का प्रदर्शन

बता दें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर शानदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने 6 मुकाबलों में 140 के करीब स्ट्राइक रेट से 296 रन ठोके है, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल है। इसके साथ ही किंग कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।