इंग्लैंड में विराट कोहली के प्रदर्शन पर पत्रकार ने पूछा सवाल तो कप्तान ने दिया ऐसा जवाब कर दी बेईज्जती 1

भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट मैदान पर अक्सर अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। कोहली का एक एटीट्यूड ही है जो उनको लोकप्रिय भी बनाता है और कई दफा आलोचना भी दिलाता है। इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे विराट ने एक बार फिर एक जर्नलिस्ट द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब इस अंदाज में दिया है कि वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेल जा रहा है । एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब विराट कोहली से जर्नलिस्ट ने इस बारे में बात की तो कप्तान विराट की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। विराट कोहली से पूछा गया कि विदेशी दौरे पर उनसे अपेक्षाएं काफी बढ़ जाती हैं, ऐसे में इस बार क्या वह कुछ अतिरिक्त करने का प्रयास करेंगे ताकि वह अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें?

Advertisment
Advertisment

इस सवाल को पहले तो विराट कोहली आराम से सुनते रहे, और फिर उन्होंने पहले तो आंखें सख्त की और फिर बिल्कुल उदासीन चेहरा बना कर जवाब दिया- ‘नहीं’

उसके बाद विराट कोहली ने आगे एक भी शब्द नहीं कहा और उनकी आंखों के साथ उनके चेहरे के हाव-भाव जर्नलिस्ट के इस सवाल पर काफी सख्त दिखाई दिए। विराट कोहली ने इस एक शब्द के साथ बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह दिया , और विराट का यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कई लोगों के अनुसार विराट कोहली ने अपने जवाब देने के अंदाज़ से जर्नलिस्ट की जबरदस्त बेईज्जती कर दी है।

इंग्लैंड में विराट कोहली के प्रदर्शन पर पत्रकार ने पूछा सवाल तो कप्तान ने दिया ऐसा जवाब कर दी बेईज्जती 2

विराट कोहली ने अपने इस जवाब के चलते यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जिस अंदाज में वह अभी तक खेलते हुए आए हैं उसी तरीके से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भी खेलते रहेंगे। उनके खेलने के तरीके में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। कप्तान के लिए पहले टेस्ट मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह जेम्स एंडरसन की पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा के बाद जब क्रीज पर आए तो एंडरसन ने अगली ही गेंद पर उनका आउट कर दिया और इस तरीके से उन्होंने 2 गेंदों पर 2 बड़े विकेट अपने नाम किए।