WATCH: सौम्य सरकार का कैच लेने के बाद विराट कोहली ने ली अंपायर की चुटकी 1

आईसीसी विश्व कप 2019 भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश से हो रहा है। एजबेस्टन में खेले जा रहे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को शानदार शुरुआत मिली लेकिन नीचे के बल्लेबाज फिर से फ्लॉप रहे और 50 ओवर में टीम 314 रन ही बना पाई। एक समय यह 350 होता दिख रहा था।

विराट ने अंपायर की चुटकी ली

WATCH: सौम्य सरकार का कैच लेने के बाद विराट कोहली ने ली अंपायर की चुटकी 2

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश ने पारी की सूझबूझ से शुरुआत की और रन भी बना रहे थे। मोहम्मद शमी ने पॉवरप्ले में ही अनुभवी तमीम इक़बाल को आउट कर दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने सौम्या सरकार को आउट किया।

सरकार का कैच टीम के कप्तान विराट कोहली ने लपका। ऑफ स्टंप के बाहर की धीमी गेंद को उन्होंने कट करने की कोशिश की, लेकिन वह कवर में खड़े विराट कोहली के हाथों में चली गयी। इसके बाद विराट ने अंपायर की तरफ आउट का इशारा करते हुए चुटकी ली।

क्यों किया ऐसा?

WATCH: सौम्य सरकार का कैच लेने के बाद विराट कोहली ने ली अंपायर की चुटकी 3

बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में सौम्य सरकार के एलबीडबल्यू आउट होने की जोरदार अपील हुई थी। अंपायर के आउट नहीं देने के बाद कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया था।

Advertisment
Advertisment

रिप्ले में गेंद उसी समय पैड पर लगी जब बल्ला पैड के पास था। ऐसे में थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखते हुए बल्लेबाज को नॉट आउट दिया और भारत ने रिव्यू भी गंवा दिया।

भारत की अच्छी बल्लेबाजी

WATCH: सौम्य सरकार का कैच लेने के बाद विराट कोहली ने ली अंपायर की चुटकी 4

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने आज शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े। हालाँकि, रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाज जूझते दिखे।

इसके बावजूद ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी की ठीक-ठाक बल्लेबाजी ने टीम को 314 रनों तक पहुंचा दिया। भारतीय टीम मैच को अपने नाम करती है तो सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बन गयी है।

देखें वीडियो:

https://twitter.com/gautamanshu958/status/1146075895246934016