वीडियो: विराट कोहली ने कल राष्ट्रगान के वक्त किया कुछ ऐसा कि जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल 1

किसी भी देश के नागरिकों के लिए राष्ट्रधर्म से बढ़ कर कोई और धर्म नही होता, साथ ही राष्ट्रगान से बढ़ कर कोई और गान नही होता. सभी देशों का इस मद में अपना क़ानून होता है. यदि बात करें भारत की तो भारत में राष्ट्रगान का आदर करना नागरिकों का मौलिक कर्तव्य है. इस कर्तव्य को सभी नागरिक बखूबी निभाते भी हैं.

क्रिकेट में पिछले कई वर्षों से एक नई परम्परा ने जन्म लिया है कि किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच से पहले दोनों ही टीमों का राष्ट्रगान बजता है, इसके पीछे धारणा यह है कि लोगों में अपनी टीम का समर्थन करने के लिए जूनून पैदा हो.

Advertisment
Advertisment

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये दूसरे मुकाबले में राष्ट्रगान के वक्त भारतीय कप्तान विराट कोहली ने राष्ट्रगान करते समय कुछ ऐसा किया जिससे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया.

विराट से सीखा जा सकता है राष्ट्रगान के सम्मान का तरीका-

https://twitter.com/84107010ghwj/status/931069861635280897

ईडन गार्डन में खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ. 1 बजे टॉस के बाद दोनों ही टीमें राष्ट्रगान के लिए उतरी. नियम के मुताबिक सबसे पहले मेहमान श्रीलंका का राष्ट्रगान हुआ. उसके बाद भारतीय टीम के राष्ट्रगान से पहले तक विराट कोहली च्युइंगम चबा रहे थे, लेकिन जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ, विराट ने राष्ट्रगान की मर्यादा का पालन करते हुए च्युइंगम चबाना छोड़ दिया और पूरा राष्ट्रगान गाया.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली हमेशा ही देश के लिए जी जान लगा कर खेलते हैं, उनका राष्ट्रगान को यूँ सम्मान देना दिखता है कि वह भारतीय मूल्यों को बखूबी समझते हैं.

सिराज के निकल गये थे आंसू-

वीडियो: विराट कोहली ने कल राष्ट्रगान के वक्त किया कुछ ऐसा कि जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल 2

हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया की तरफ डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज राष्ट्रगान की आवाज सुनते ही भावुक हो गये थे. राष्ट्रगान ख़त्म होने पर उनके आंसू बहने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था.

परवेज रसूल ने किया था राष्ट्रगान का अनादर-

वीडियो: विराट कोहली ने कल राष्ट्रगान के वक्त किया कुछ ऐसा कि जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल 3

एक तरफ जहां इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान के प्रति पूरा आदर और सम्मान दिखाया है. वहीं कानपुर में जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में पदार्पण करने वाले जम्मू एवं कश्मीर के रसूल की उस वक्त आलोचना हुई थी जब मैच से पहले राष्ट्रगान बजने के दौरान च्युइंगम चबाते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो में साफ दिख रहा था, कि वह राष्ट्रगान बजने के बावजूद आराम से च्युइंगम चबा रहे हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...