हुआ खुलासा, तो यह थी विराट कोहली के फ्लॉप होने की वजह 1

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गयी तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला समाप्त हो गयी हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टी ट्वेंटी मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मेजबान भारतीय टीम नोविदित कप्तान विरात्ब कोहली की शानदार अगुवाई में 2-1 से टी ट्वेंटी सीरीज जीती.

इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी ट्वेंटी श्रृंखला में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में नज़र आये. जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल हो गये थे और अभी तक टीम में वापसी नहीं कर सके हैं. यही एक बड़ी वजह थी, कि कप्तान विराट कोहली एक ओपनर के रूप में खेलते हुए दिखाई दिए. आईसीसी की ताज़ा वनडे रैकिंग जारी विराट कोहली को नुकसान, तो धोनी को फायदा

Advertisment
Advertisment

सभी को उम्मीद थी, कि आईपीएल की तरह इंग्लैंड के खिलाफ भी विराट कोहली लाजवाब ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे और रनों की जमकर बरसात करेंगे, लेकिन ऐसा ना हो सका.

इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली तीन मैच में 17.33 की बेहद ही निराशाजनक औसत से मात्र 53 रन ही जोड़ पाए. विराट कोहली का सबसे बढ़िया स्कोर कानपुर में 29 रन का रहा. विराट कोहली ने जहाँ कानपुर में 29 रन बनाये, तो नागपुर में मात्र 22 रन ही बना सके. यही नहीं अपने आईपीएल के घरेलू मैदान बेंगलुरु में तो विराट कोहली दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और केवल 2 रन बनाकर आउट हो गये. केवल विराट कोहली ही नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी है अनुष्का शर्मा 

क्रिकेट की दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के अनुसार विराट कोहली पर उनकी कप्तानी का पूरा दबाव रहा और यही एक बड़ी वजह भी रही, कि विराट कोहली का बल्ला बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा. कई ने तो यहाँ तक माना, कि विराट कोहली को ओपनिंग नहीं करनी चाहिए थी.

खेर अगर धयान से देखे तो विराट कोहली के पास ओपनिंग के अलावा और कोई चारा भी नहीं था. टीम के पास पहले दो मुकाबलों के लिए कोई ऐसा खिलाड़ी मौजूद नहीं था, जो लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर सके. अंतिम मैच में जब युवा ऋषभ पन्त को शामिल किया गया तो, सब को लगा कि अब शायद कोहली पारी की शुरुआत नहीं करेंगे, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला और कोहली और पारी की शुरुआत करने उतरे. विडियो : विराट कोहली के फैसलें पर बीच मैदान पर हंस पड़े महेंद्र सिंह धोनी

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने शायद ऐसा इसलिय किया हो, क्योंकि अगर विराट कोहली ऋषभ पन्त से पारी की शुरुआत करते और अगर पन्त अपने डेब्यू के दबाव को ना झेल पाते और सस्ते में आउट हो जाते, तो पूरी बल्लेबाज़ी क्रम पर अपने आप दबाव आ जाता. खेर विराट कोहली एक लाजवाब बल्लेबाज़ हैं और उम्मीद करते हैं, कि वो टेस्ट मैचों में अच्छा करेंगे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.