Players will have to return to form before going to England: Kohli

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बनाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने अपने करियर का 41 वां शतक जड़ दिया.

हार के बाद विराट ने कही ये बात 

INDIA vs AUSTRALIA: हार के बाद बोले विराट कोहली कहा, मेरे इस एक गलत फैसले की वजह से हारे मैच 1

Advertisment
Advertisment

विराट ने हार के बाद खुद की गलती मानी. उनका कहना था मुझे लगा शाम को ओस आएगी लेकिन ओश नहीं आई.

उन्होंने कहा,

“हम विशेष रूप से पहली पारी में चीजों को वापस अपने पक्ष में खींचने में कामयाब रहे. जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया खेले जा रहे थे, हमने सोचा कि हम 350+ का पीछा कर रहे होंगे. मुझे बताया गया कि शाम को ओस आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मुझे वह गलत लगी”

INDIA vs AUSTRALIA: हार के बाद बोले विराट कोहली कहा, मेरे इस एक गलत फैसले की वजह से हारे मैच 2

“विकेट बिल्कुल भी नहीं सुधर रहा था और बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था. ऑस्ट्रेलिया अच्छे क्षेत्रों में गेंद को पिच करते रहे, फिर मैं आउट हो गया और विजय आउट हो गया और इसके बाद गेम बदल गया. हम एक ऐसी टीम हैं जिसने हमारे क्रिकेट पर बहुत गर्व किया है. हम अब और हार नहीं देखना चाहते इस सीरीज में”

ये अब तक का सबसे बेहतरीन शतक में से एक 

INDIA vs AUSTRALIA: हार के बाद बोले विराट कोहली कहा, मेरे इस एक गलत फैसले की वजह से हारे मैच 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के कप्तान ने अपने इस शतक को अब तक का सबसे बेहतरीन शतक में से एक बताया. अब भारत को अगला मैच मोहाली में खेलना है.

उन्होंने आगे कहा,

“गेंद को अच्छी तरह से मारने के मामले में, यह मेरे सबसे बेहतरीन शतकों में से एक था. मैं पहले गेंद के बाद से अच्छा महसूस कर रहा था. मैं जिस तरह से आउट हुआ उससे मैं वास्तव में निराश था. हाँ, हम अगले कुछ मैचों में कुछ बदलाव करेंगे. मध्यक्रम में थोड़ी दिक्कत आ रही है. लेकिन हम फिर से इकट्ठा होकर  और दृढ़ता से वापस आएंगे”

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।