मैं सचिन तेंदुलकर या कोई सुपरमैन नहीं हूँ : विराट कोहली 1

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की हमेशा से ही तुलना होती रही हैं. कोई ना कोई पूर्व खिलाड़ी कोहली और सचिन की तुलना करते ही रहते हैं.

कोई सचिन को कोहली से बेहतर बताता हैं तो कोई कोहली को सचिन से ज्यादा अच्छा. आंकड़े क्या कहते है. यह तो हम सभी जानते हैं. सचिन तेंदुलकर ने जो योगदान भारतीय क्रिकेट को दिया हैं. वह वाकई में अतुल्य और अविस्मरणीय हैं. जबकि टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली अभी भी कुछ ना सीख ही रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : OMG: फिर मैदान पर दिखा विराट कोहली का गुस्सा जॉनी बैरेस्टा के साथ मैदान पर की ये शर्मनाक हरकत

विराट आये दिन कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनाते ही रहते हैं. अभी हालही में ‘द डेली टेलीग्राफ’ को दिए अपने एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा, कि-

”जब अपनी पारी की शुरुआत करता हूँ तब मैं रन बनाने के लिए जूझता हूँ. हमारे देश में लोग एक दुसरे में तुलना करना ज्यादा ही पसंद करते हैं. मैंने जब क्रिकेट खेलनी शुरू की थी. तभी से मेरी और सचिन पाजी की तुलना की जा रही हैं. मेरे लिए पाजी आज भी बेस्ट हैं.”

कोहली ने आगे कहा, कि-

”लोग ये बातें करते रहते हैं, कि मैं पाजी के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकता हूँ. मुझे ऐसा नहीं लगता. मुझे यह बिल्कुल भी समझ में नहीं आता कि लोग मुझे ही इस काबिल क्यों समझते हैं. हमारी टीम में 10 खिलाड़ी और भी हैं, लेकिन केवल मुझसे ही तुलना क्यों?”

Advertisment
Advertisment

विराट के अनुसार-

”हमारे देश में लोग किसी को भी आसमान पर या उस शिखर पर बैठा देते हैं. अगर कोई खिलाड़ी शतक लगा देता हैं तो वह रातों रात हीरो बन जाता हैं. अगर वही खिलाड़ी अगले मैच में जीरो पर आउट हो जाएँ तो वह उनकी नजरों में विलन बन जाता हैं.”

कोहली ने आगे बताया, कि-

“एक बार एयरपोर्ट पर एक आदमी मेरे पास आया और मुझसे कहने लगा, कि अपना हाथ दिखाओं मैंने सिक्यूरिटी के साथ बाहर आकर उससे मिलना चाहा. फिर उसने मेरा हाथ पकड़ा और अजीब अजीब हरकत करने लगा. मुझे तब काफी बुरा लगा. मैं कोई सुपरमैन या भगवान नहीं हूँ. पता नहीं लोगो की सोच कभी-कभी ऐसी क्यों बन जाती हैं. भारत में मैं कभी भी अकेला कही नहीं जा सकता जबकि विदेशों में घंटो-घंटो वाल्क पर चला जाता हूँ.”

यह भी पढ़े : विराट कोहली ने तोड़ी बॉलटेम्परिंग विवाद पर चुप्पी दिया बड़ा बयान

कोहली कहते हैं-

“मेरा बहुत बड़ा परिवार हैं. ज्यादातर मेरे परिवार के लोग और मेरे दोस्त भारत में ही रहते हैं. ऐसे में मैं काफी बार कही आ जा नहीं पाता. लोग हमसे मिलने को बेताब रहते हैं. अगर आप भारतीय क्रिकेटर हैं तो आप किसी सुपरमैन से कम नहीं हैं. मैं इन सभी चीजों की बहुत सराहना करता हूँ, लेकिन किसी को अपनी मर्यादा नही पार करनी चाहिये.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.