कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने की विराट कोहली ने बताई वजह 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से पुणे में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज के पहले मैच को 203 रनों से अपने नाम किया था। पिछले मैच में भारत ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया था। भारत की  सलामी जोड़ी ने काफी समय बात अच्छी बल्लेबाजी की वहीं गेंदबाजों ने भी पूरा योगदान दिया।

कुलदीप को क्यों मौका नहीं?

कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने की विराट कोहली ने बताई वजह 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और कुलदीप यादव बेंच पर रहे। कुलदीप के बेंच पर बैठे और अश्विन-जडेजा के बारे में बात करते हुए कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट से पहले कहा

“कुलदीप जानते हैं परिस्थिति क्या है। वह जानते हैं कि भारत में जडेजा और अश्विन पहली पसंद होंगे और इसी वजह यह भी है कि वह बल्ले से भी योगदान देते हैं। हमारे लिए टीम का बैलेंस सबसे जरूरी हो जाता है।”

कुलदीप का अच्छा रिकॉर्ड रहा है

कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने की विराट कोहली ने बताई वजह 3

भारत के लिए कुलदीप यादव को गिने चुने टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है और उन्होंने इसमें बेहतरीन प्रदर्शन किया है।2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप ने पहली ही पारी में 4 विकेट लिए थे।

उनके पास उन्हें काफी कम मौके मिले लेकिन हर बार उन्होंने प्रभावित किया। क्रिकेट के तीनो ही फॉर्मेट की पारी में 5 विकेट लेने वाले वह भारत के एक मात्र स्पिन गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेले अपने पिछले टेस्ट में भी उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे।

Advertisment
Advertisment

मौका मिलने की उम्मीद

कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने की विराट कोहली ने बताई वजह 4

पुणे की पिच स्पिन गेंदबाजों  के लिए काफी मददगार होती है और ऐसे में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। भारतीय टीम ने घर में इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल टेस्ट सीरीज खेला था।

उस सीरीज में कुलदीप यादव भारत के लिए उमेश यादव के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अश्विन और जडेजा दोनों उनसे पीछे थे लेकिन 6 बल्लेबाजों से खेलने की वजह से पिछले टेस्ट में कुलदीप यादव को बेंच पर बैठना पड़ा था।