पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा सचिन से भी आगे जाएंगे विराट, बुमराह भारत के लिए लंबा खेलेंगे 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने 15 सालों तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला और फिर संन्यास लेने के बाद वह लंदन में शिफ्ट हो गए. गेंद को एक तरफ से खुरदुरा और एक तरफ से चिकना करने वाले जिस फॉर्मूले का इस्तेमाल कर आज गेंदबाज, बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आते हैं, वह सरफराज द्वारा ही सुझाया हुआ है. अब सरफराज ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की.

विराट कोहली हैं महान बल्लेबाज

सरफराज नवाज

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा वक्त में विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ महान बल्लेबाजों में से एक हैं. विराट ने तीनों ही फॉर्मेट्स में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अपने नाम का लोहा मनवाया है. रन मशनी कोहली को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सरफराज नवाज ने भी महान माना है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए नवाज ने कहा,

“विराट कोहली निस्संदेह तुलना से परे है. वह सभी मोर्चों पर निश्चित रूप से तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे. तेंदुलकर इनस्विंग के खिलाफ कमजोर थे जबकि कोहली की बल्लेबाजी में शायद ही कोई दोष हो. अपने करियर में शुरुआत में वह आउटस्विंगरों के खिलाफ लड़ते थे, लेकिन अब वह अपनी बल्लेबाजी के शिखर पर पहुंच गए हैं.

लंबे समय तक भारत के लिए खेलेंगे बुमराह

सरफराज नवाज

मौजूदा वक्त में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पूरे विश्व में बोलबाला है. पिछले कुछ सालों में बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा कर दिया है, उनके सामने बल्ला खोलने से पहले खिलाड़ी कतराता है. अब जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए सरफराज नवाज ने आगे कहा,

“बुमराह के पास एक भ्रम पैदा करने वाला गेंदबाजी एक्शन है और शानदार यॉर्कर गेंदबाजी करता है. हालांकि दुनिया भर के बल्लेबाजों ने उससे निपटना सीख लिया है, पर वह अभी भी अपनी लाइन और लंबाई से जुड़ा हुआ है. उनकी गेंद तेजी से स्टंप के पास आती है. वह भारत के लिए लंबे समय तक खेलेंगे.”

भारत की तेज गेंदबाजी इकाई की तारीफ

सरफराज नवाज

Advertisment
Advertisment

भारत के पास इस वक्त शानदार तेज गेंदबाजी इकाई है. टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और टेस्ट स्पेसलिस्ट इशांत शर्मा की गेंदबाजी की जितनी तारीफ की जाए कम है. अब नवाज ने आगे तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा,

“मोहम्मद शमी के पास रिवर्स स्विंग हासिल करने की क्षमता है और यह “पुरानी गेंद से घातक है”, और नई गेंद के साथ भुवनेश्वर कुमार के प्रभाव की किसी से तुलना नहीं हो सकती है. एक पारंपरिक स्विंग गेंदबाज होने के नाते, भुवनेश्वर नई प्रणाली पोस्ट लॉकडाउन के साथ प्रभावी साबित होगा.”