दशक

अब बस कुछ दिन और… फिर साल 2019 भी अलविदा कहने वाला है। साल 2019 में क्रिकेट जगत में कई कमाल देखने को मिले। इस साल की समाप्ति के साथ ही ये देखना दिलचस्प होता है कि आखिर ये साल क्रिकेट के मैदान में किन खिलाड़ियों के नाम रहा। तो जब इस साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की बात हो और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम ना हो ऐसा तो शायद ही संभव है।

साल 2019 भी विराट कोहली के लिए रहा बहुत खास

तो ठीक उसी तरह से साल 2019 भी विराट कोहली के लिए बहुत ही खास रहा। भारतीय क्रिकेट ही नहीं पूरे क्रिकेट जगत की रन मशीन विराट कोहली ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच के साथ ही इस साल का सफर पूरा किया।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली

रविवार को विराट कोहली ने इस साल का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला और इसके साथ ही उनके लिए एक और कामयाब साल का अंत हुआ। इस साल विराट कोहली ने जबरदस्त कीर्तिमान स्थापित किए।

विराट कोहली के बल्ले से इस साल भी इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 2 हजार से ज्यादा रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार 85 रनों की पारी खेल इस साल को भी खास अंदाज में अंजाम तक पहुंचाया। इसके साथ ही विराट कोहली ने इस साल भी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर से 2 हजार से ज्यादा रन बनाते हुए तीनों ही फॉर्मेट में मिलाकर कुल 2455 रन बनाए।

विराट कोहली ने किया एक और साल का शानदार अंत, 2019 में ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज 1

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली के इस साल के इन रनों के आंकड़े को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिए ये साल भी किस तरह से गुजरा है। विराट कोहली ना केवल इस साल बल्कि पिछले कुछ साल से लगातार कामयाबी के शिखर पर चढ़ते जा रहे हैं। विराट कोहली ने इस साल भी 2 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

लगातार 4 साल ऐसा करने वाले क्रिकेट जगत के पहले बल्लेबाज

कोहली इसके साथ ही पिछले 4 साल में लगातार 2 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले विश्व क्रिकेट के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।  जिनका बल्ला पिछले 4 साल से इसी तरह से खूब रन उगल रहा है और हर बार 2 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना रहे हैं।

विराट कोहली ने किया एक और साल का शानदार अंत, 2019 में ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज 2

रम मशीन कोहली ने इस साल जहां क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में मिलाकर इंटरनेशनल सर्किट पर 2455 रन बनाए हैं तो वहीं उन्होंने इससे पहले साल 2016 में 2595 रन, साल 2017 में 2818 रन और साल 2018 में 2785 रन बनाए थे। इस रह से लगातार साल दर साल कोहली का बल्ला इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हजार से ज्यादा रन बना रहा है।

विराट कोहली के पिछले साल साल में इंटरनेशनल रन

साल                   रन

2016              2595

2017              2818

2018              2785

2019              2455