शिखर धवन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, इशांत शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत सहित भारत के खिलाड़ियों को सोमवार को यहां शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी शिविर के लिए दिल्ली टीम के 30 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में शामिल किया गया. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 9 दिसंबर को दिल्ली में केरल के खिलाफ अभियान के साथ होगी.

क्या यह बड़े खिलाड़ी खेल पाएंगे रणजी ट्रॉफी

हालांकि इस घरेलू टूर्नामेंट में जिन बड़े खिला़डियों का नाम शामिल है, उनमें कितने खेल पाएंगे यह देखना होगा क्योंकि कोहली उस वक्त जहां टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे. वहीं धवन और ईशांत सभी फाॅर्मेट नहीं खेलते हैं, ऐसे में अगर वह टीम इंडिया से बाहर होंगे तो चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

इन 30 खिलाड़ियों को किया गया है रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल

विराट कोहली, शिखर धवन, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, कुंवर बिधुरी, जोंटी सिद्धू, नितीश राणा, शिवम शर्मा, विकास टोकस, प्रभु विजय, ध्रुव शौरी, विकास मिश्रा, तेजस बरोका, मनन शर्मा, सुबोध शर्मा, सुबोध शर्मा हितेन दलाल, शिवांक वशिष्ठ, अनुज रावत, सिमरजीत सिंह, करण डागर, कुणाल चंदेला, कुलवंत खेजरोलिया, ललित यादव, गौरव कुमार, राजेश शर्मा, हिमांश सिंह, कुलदीप यादव, पवन सुयाल, क्षितिज शर्मा।

डीडीसीए ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दी यह जानकारी

दिल्ली डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएसन ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि इस खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी 2019-20 के लिए चुना गया है. इन सभी खिलाड़ियों को कल यानि मंगलवार को सुबह 11 बजे तक दिल्ली के अटल विहार वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में उपस्थित होना होगा.

यह है डीडीसीए का वह ट्वीट

भारत तथा वेस्ट इंडीज मुकाबले में व्यस्त होंगे विराट कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली तथा ऋषभ पंत वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 तथा वनडे सीरीज में व्यस्त रहेंगे. भारत वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज कि शुरुआत 6 दिसंबर से हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करने जा रही है.