न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद सभी ने ठहराया धोनी को जिम्मेदार, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी को लेकर ये क्या कह गये कप्तान विराट 1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये दूसरे टी 20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 40  रनों से हरा दिया. इसी के साथ मेहमान ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने मुनरो के नाबाद शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 196 रन बनाए. मगर भारत 7 विकेट खोकर 156 रन ही बना पाया. भारत का कोई भी न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों के आगे नही टिक सका. न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया.

Advertisment
Advertisment

सभी खिलाड़ियों का नही मिला सहयोग-

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद सभी ने ठहराया धोनी को जिम्मेदार, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी को लेकर ये क्या कह गये कप्तान विराट 2

 

मैच के बाद विराट  कोहली ने कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“न्यूज़ीलैण्ड टीम ने बेहतरीन खेल का मुजायरा पेश किया. एक  समय जिस तरह से न्यूज़ीलैण्ड खेल रही थी, तब हमें लग रहा था कि टीम 220-230 रन तक बनाएगी. मगर बुमराह और भुवी ने हमें मैच में वापस लाया, लेकिन हम बल्ले से उतना बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.”

विराट ने यह भी कहा, कि “जब आप 200 रनों का पीछा कर रहे हों, तब किसी एक सभी खिलाड़ियों को सहयोग करना पड़ेगा या फिर कोई एक बल्लेबाज जो कि आखिरी तक बल्लेबाजी करता हुआ जाए मगर हम  ऐसा करने में नाकाम रहे.”

विराट कोहली ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा,

“वह आखिरी तक खेलते रहे, लेकिन हमने आखिरी के लिए बहुत रन छोड़ दिए थे.”

उन्होंने कहा,कि

“13-14 ओवर तक मैच हमारी पकड़ में था, लेकिन इसके बाद स्ट्राइक न बदल पाने के कारण हम मैच नही बचा सके.”

कोहली ने आगे कहा, कि “हमने टॉस भी गंवाया, इसलिए हम वह नही ले सके जो हमें चाहिए था. आज का दिन हमारे लिए अच्छा नही रहा.”

फिर एक बार दबाव में नाकाम हुई टीम इंडिया –

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद सभी ने ठहराया धोनी को जिम्मेदार, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी को लेकर ये क्या कह गये कप्तान विराट 3

 

भारत की शुरुआत काफी खराब रही. ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन महज 1 रन पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला भी  इस मैच में खामोश रहा और वो 5 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने. ग्लेन फिलिप ने रोहित का कैच लपका।

श्रेयस अय्यर ने 23 रन बनाए और मुनरो की गेंद पर आउट हुए. पांड्या सिर्फ एक रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली. उन्हें सैंटनर ने ग्लेन फिलिप के हाथों कैच आउट करवा दिया.

अक्षर पटेल 5 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर विलियमसन के हाथों कैच आउट हो गए. धौनी ने 37 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली.वो अर्धशतक से चूक गए और उनका विकेट बोल्ट ने लिया. धौनी का कैच सैंटनर ने पकड़ा. ये बोल्ट का चौथा विकेट था.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...