पिछले मुकाबले में मिली हार का गम मिटाने यहाँ पहुंचे विराट कोहली 1

आईपीएल के दसवें सीजन में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रविवार रात को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाफ 82 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद आरसीबी की टीम एक बार फिर अपने घरेलु मैदान बैेंगलुरू में लौट आई है, जहां उसका मुकाबला मंगलवार को गत विजेता सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा।

अपने घरेलु मैदान के शहर बैंगलुरू में लौटते ही आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पिछली हार के गम को भूलने के लिए बैंगलुरू में स्थित एक मॉल में पहुंचे जहां विराट कोहली ने गेमिंग जोन में भी भाग लिया। विराट कोहली ने इस दौरान अपना सबसे पसंदीदा गेम खेला।  केहली ने यहां स्मैश गेम में भाग लिया।जब ईडन गार्डन्स पर कोलकाता क्रिकेट बोर्ड ने किया आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का सम्मान

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने इस गेम में भाग लेने के बाद कहा, कि “ये स्मैश गेम बहुत ही मजेदार है। जो लंबे समय से मेरा पसंदीदा हॉगिंग रहा है। क्योंकि यहां पर वीडियो गेम चलाने, गाना सुनना, डांस करना और शानदार खाने का आनंद लेने के लिए ये एक ऊर्जा प्रदान करता है।”

वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के इस गेंमिंग के दौरान भाग लेने को लेकर स्मैश एंटरटेनमेंट लिमिटेड के चीफ इमेजिनेशल अधिकारी ने कहा, कि “हमारे बैंगलुरू जोन में युवाओं के सबसे बड़े आइकन विराट कोहली के यहां आने से हमारे ब्रांड मूल्य में बढ़ोतरी होगी।  क्रिकेट खेल के साथ-साथ उनके हमारे यहां इस खेल के लिए आना और उनकी ऊर्जा-उत्साह के कारण हमारे इस खेल को लेकर प्रशंसकों में इजाफा होगा।” युवराज से लेकर विराट तक सभी दिग्गजों ने क्रिकेट के भगवान को 44वें जन्मदिन पर दी बधाई, देखें किसने क्या कहा