विराट कोहली ने ओवल में मिली जीत के बाद दिया संकेत अगले मैच में भी अश्विन को नहीं मिलेगी जगह, कही ये बात 1

कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम टेस्ट मैच में अलग मुकाम छू रही हैं. जिसेक बाद कप्तान की तारीफ लगत्यार की जा रही है. कोहली के कप्तानी की तारीफ अब टेस्ट मैच जीतने के बाद की जा रही है. लेकिन वही टीम की चयन को लेकर कोहली को खूब आलोचना भी झेलनी पड़ी.

कोहली ने कहा आंकड़े मायने नहीं रखते

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ ही रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में चयन को लेकर खूब हल्ला मचा. लगतार चार टेस्ट मैच में अश्विन को बाहर बैठाना कप्तान कोहली को खूब खरी-खोटी सुनना पड़ा. अब  चौथे टेस्ट मैच को भारतीय टीम अपने नाम करने के बाद कप्तान कोहली से अश्विन के चयन को लेकर एक फिर सवाल किया गया. जिसके जवाब में कोहली ने कहा कि वह आंकड़ों पर नहीं जाते और टीम के लिए जो बेस्ट बैलेंस होता है, उसके साथ मैदान पर उतरते हैं।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने ओवल में मिली जीत के बाद दिया संकेत अगले मैच में भी अश्विन को नहीं मिलेगी जगह, कही ये बात 2

मैच के बाद जब विराट से टीम सिलेक्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

‘हम एनालिसिस, आंकड़ों और नंबर में कभी नहीं जाते हैं।  हम जानते हैं कि हमें  अपना फोकस क्या रखना है और एक ग्रुप के रूप में मिलकर  फैसला लेना है। ड्रेसिंग रूम यह बात सबको पता है।’ 

रवि शास्त्री पर विराट कोहली ने कही ये बात

विराट कोहली ने ओवल में मिली जीत के बाद दिया संकेत अगले मैच में भी अश्विन को नहीं मिलेगी जगह, कही ये बात 3

कोच रवि शास्त्री को कोरोना होने के कारण यहां नहीं होने को दुभार्ग्यपूर्ण बताते हुए विराट ने कहा,

‘यह दुभार्ग्यपूर्ण है कि रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य यहां नहीं हैं। इससे हमें अगला टेस्ट जीतने के लिए और प्रेरणा मिलेगी। हमारे अंदर आत्मविश्वास है, हमें केवल मौकों का इंतजार है।’

अश्विन के प्लेइंग इलेवन में न होने पर उठाया था सवाल

चौथे टेस्ट मैच में मैच के चौथे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद जब भारतीय टीम को विकेट न मिलने पर अनुभव वाले गेंदबाज अश्विन के चयन को लेकर काफी सवाल उठाने लगा.विराट कोहली की कप्तानी को लेकर काफी आलोचन होने लगी थी. बता दें स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर अश्विन के जगह टीम रविन्द्र जडेजा को जगह दी गयी है.

Advertisment
Advertisment