हार के गुस्से में विराट कोहली ने बेंगलुरु की पिच पर उठाये सवालियां निशान 1

आज इस आईपीएल सीजन मे गुजरात लायंस ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की और आज बंगलौर की टीम को उसके होम ग्राउंड मे 7 विकेट से हराकर अपनी टीम को इस इस सीजन मे प्लेऑफ की जंग मे बरकरार रखा हुआ है.इरफ़ान पठान को लेकर हुआ औपचारिक ऐलान, बने गुजरात लायंस का हिस्सा

आज इस मैच मे गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और आज अपनी टीम मे तीन बदलाव किये जिसमे आज नाथू सिंह, अंकित सोनी और जेम्स फोकनर को टीम मे शामिल किया वहीँ आरसीबी की टीम ने आज दो बदलाव किये जिसमे ट्रेविस हेड और अनिकेत चौधरी को टीम मे शामिल किया.

Advertisment
Advertisment

आज इस मैच मे एक बार फिर से आरसीबी के बल्लेबाजों ने पिछले मैच की याद दिला दी क्योंकि आज इस मैच मे एक बार फिर से आरसीबी के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया टीम के 23 रन के स्कोर पर तीन बल्लेबाज पवेलियन का रुख कर गए.

जिस कारण पूरी टीम 20 ओवर मे सिर्फ 134 रन बनाकर आल आउट हो गयी गुजरात के लिए इस मैच मे सबसे अच्छी गेंदबाजी एंड्रयू टाय ने की जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल मे 3 विकेट ले कर सिर्फ 12 रन दिए वहीँ इस मैच मे आरसीबी के लिए सबसे अधिक 32 रन पवन नेगी ने बनाए.बैंगलोर और हैदराबाद का मैच बारिश में धुलने के बाद दर्शकों ने जमकर उड़ाया आरसीबी का मज़ाक

गुजरात की टीम जब इस स्कोर का पीछा करने उतरी तो टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज 23 रन के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद कप्तान सुरेश रैना और फिंच ने बेहतरीन साझेदारी करके टीम को इस मैच मे जीत दिलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

आरोन फिंच ने इस मैच मे सिर्फ 34 गेंदों मे 72 रन बना दिए जिस कारण गुजरात की टीम ने इस मैच को 14 ओवर मे ही खत्म कर दिया फिंच के अलावा कप्तान रैना ने इस मैच मे नाबाद 34 रन की पारी खेली.आरसीबी का यह खिलाड़ी केवल क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक जादूगर भी है

Advertisment
Advertisment

आरसीबी की टीम की इस हार के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि “मैच में हारना कभी आसान नही होता है, लेकिन जब आपकें इरादों में कमी होती है तब आप खेल में हार जाते है और पिछले दो गेम मे हमने इसी कारण खो दिए.”

विराट ने आगे कहा “अभी हमारे पास 5 मैच बाकी है और हम अभी भी इस सीजन मे वापसी कर सकते है बस हमे कुछ भाग्य की जरुरत है और हम फिर से वापस आ जायेंगे बस हमे सकरात्मक खेल खेलने की जरुरत है.”

वहीँ आज के मैच के बारे में बोलते हुए कोहली ने कहा “मैंने सोचा था विकेट कुछ धीमा खेलेगा लेकिन बाद मे विकेट काफी अच्छा खेला फिंच ने आज हमारे खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमे इस मैच मे पूरी तरह से बाहर कर दिया.”