पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, लेकिन इस बात पर बरक़रार रखी चुप्पी 1
India captain Virat Kohli attends a press conference at Edgbaston cricket ground in Birmingham on June 3, 2017, ahead of the ICC Champions Trophy cricket match between Pakistan and India. / AFP PHOTO / PAUL ELLIS / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo credit should read PAUL ELLIS/AFP/Getty Images)

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले 4 जून के मैच का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार है और इस मैच को लेकर दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर काफी पसीना बहाया है, अब जब इस मैच में 24 घंटे से कम का समय बचा है तब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि हम सिर्फ इसे एक मैच मानकर खेल रहे है, वहीँ कुंबले और उनके बीच चल रहे विवाद को लेकर कहा कि ये सिर्फ लोगों के मन की बनायीं हुयी बातें है. शर्मनाक: चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहले की बेईमानी फिर भारतीय अम्पायर से उलझे तमीम इक़बाल

मेरे दिमाग में भी चल रहा है कि किस गेंदबाज को बाहर करू

Advertisment
Advertisment

CRICKET-CT-2017-IND : News Photo

विराट कोहली से जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछा गया, कि भारत की टीम की इस टूर्नामेंट काफी मज़बूत गेंदबाजी है, तो वे किसे टीम में शामिल करंगे और किसको बाहर तो उन्होंने कहा कि पिछले चार पांच दिनों से मेरे दिमाग में भी यही चल रहा है, क्योकि दोनों ही अभ्यास मैच में सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है और यदि हार्दिक को शामिल करते है तो हम सिर्फ 4 गेंदबाजों के साथ उतरेंगे और हार्दिक एक आलराउंडर का रोल निभा सकते है ये सभी चीजे हालात पर निर्भर करती है, अभी तक हमने पिच नहीं देखी है तो इस समय सभी विकल्प हमारे सामने खुले हुए है.

पाकिस्तान के खिलाफ एक कप्तान के रूप में आप की क्या फिलिंग है

CRICKET-CT-2017-IND : News Photo

Advertisment
Advertisment

विराट से जब पूछा गया कि अभी तक आप एक बल्लेबाज के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन एक कप्तान के रूप में आप उनके खिलाफ पहली बार उतरेंगे तो इससे आप अपनी बल्लेबाजी को लेकर किसी भी प्रकार का दबाव महसूस कर रहे है तो कोहली ने कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी वैसी ही कर रहा हूँ जैसा पहले मैच से करता आया  हूँ क्योकि मुझे अपनी टीम को जीत दिलाकार लाना अच्छा लगता है और इस मैच में अपनी बल्लेबाजी को लेकर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं महसूस कर रहा हूँ.लगातर बारिश से न्यूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ रद्द, इस टीम को हुआ सबसे अधिक फायदा

पाकिस्तान टीम को हम हलके में नहीं लेंगे

कोहली से जब पाकिस्तान की टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम उन्हें हलके में लेने की कोशिश बिलकुल भी नहीं करेंगे क्योकि वे सरप्राइज करने में काफी माहिर है, हम उनके किसी भी खिलाड़ी के लिए कोई विशेष योजना बना कर नहीं उतर रहे है, हम सिर्फ अपनी टीम पर फोकस कर रहे है और यदि हम अच्छी क्रिकेट खेलते है तो जीत जायेंगे.बांग्लादेश के लिए आई बुरी खबर फिट हो गया है ये शानदार खिलाड़ी, गेंदबाजी भी करने के लिए भी मिली इस खिलाड़ी को हरी झंडी

धोनी की सलाह मैं हर समय लेता हूँ

CRICKET-CT-2017-IND : News Photo

विराट ने प्रेस कांफ्रेस में धोनी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनके विचार मैच के समय बहुत उपयोगी होते है और जब भी वे कुछ सलाह देते है तो काफी छोटी बात होती है लेकिन वो मैच में काफी बड़ा असर डाल देती है, और बड़े मैचों के उनके अनुभव को मैं जरुर इस्तेमाल करना चाहूँगा.