विडियो: अभ्यास मैच में जूझते दिखे भारतीय गेंदबाज, तो विराट की गेंदबाजी देख परेशान हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 1

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवेन और भारत के बीच खेले जा रहे अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्मीद से काफी खराब रहा। पहले भारत की पारी सिर्फ 356 रनों पर सिमट गयी और उनके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। सामने कमजोर बल्लेबाजी होने के बाद भी भारतीय गेंदबाज कोई असर नहीं छोड़ पाए।

हालाँकि, टीम के तीन प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। वहीं हनुमा विहारी और कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी की।

Advertisment
Advertisment

जूझते दिखे प्रमुख गेंदबाज

आज मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम को सिर्फ 6 विकेट मिले। इस दौरान भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट के लिए जूझते दिखे। ईशांत शर्मा, उमेश यादव, रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अनुभवहीन बल्लेबाजों को आउट करने में असफल हो रहे थे। ईशांत शर्मा को टेस्ट क्रिकेट खेलने का 10 साल का अनुभव हो चुका है लेकिन उनकी गेंदबाजी में यह बात नहीं दिखी।

विडियो: अभ्यास मैच में जूझते दिखे भारतीय गेंदबाज, तो विराट की गेंदबाजी देख परेशान हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 2

सलामी बल्लेबाज डार्शी शॉर्ट और मैक्स ब्रायंट ने तेजी से रन बनाते हुए 18.3 ओवर में 114 रनों की साझेदारी बनाई। उन्होंने हर भारतीय गेंदबाज के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की और 6 से ज्यादा की औसत से रन बनाये। उनके बाद के बल्लेबाज ने भी लगातार भारत के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाये।

विराट और विहारी ने की गेंदबाजी

भारत के प्रमुख गेंदबाजों को विकेट नहीं मिलता देख कप्तान विराट कोहली को खुद गेंदबाजी करनी पड़ी। इसके साथ ही उन्होंने हनुमा विहारी को भी गेंदबाजी दी। हनुमा विहारी ने 9 ओवर की गेंदबाजी की और 33 रन दिए। हालाँकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इसके अलावा विराट कोहली ने भी दो ओवर की गेंदबाजी की।

Advertisment
Advertisment

विडियो: अभ्यास मैच में जूझते दिखे भारतीय गेंदबाज, तो विराट की गेंदबाजी देख परेशान हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 3

विराट कोहली ने पहले भी कई मौकों पर गेंदबाजी की है लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया है। 2016 वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी।

विराट की गेंद हुई स्विंग

विडियो: अभ्यास मैच में जूझते दिखे भारतीय गेंदबाज, तो विराट की गेंदबाजी देख परेशान हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 4

सिडनी के मैदान पर जहाँ भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज कोई असर नहीं छोड़ पा रहे थे, उस पिच पर विराट कोहली की गेंद स्विंग होती दिखी। स्विंग भले ही ज्यादा नहीं थी और बल्लेबाजों को परेशानी भी नहीं हुयी लेकिन विराट ने दिखा दिया कि उनमें अभी भी गेंदबाजी की कला मौजूद है।

उन्होंने दो ओवर की गेंदबाजी की और उसमें 6 रन दिए। भारत को 6 दिसम्बर से एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेलना है। इस सीरीज में सभी की नजरें विराट कोहली के बल्ले पर होगी। इसके साथ ही विराट ने यह भी दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर वह गेंद के हाथ भी विपक्षी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं।

देखें विडियो:

https://twitter.com/HaramiLaunde/status/1068427394791354368

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।