विराट कोहली ने धर्मशाला टेस्ट से पहले अपने आलोचकों का किया मुंह बंद 1

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच समाप्त हो चुके है और सीरीज अब भी एक एक की बराबरी पर है.

पुणे में मिली 333 रनों की करारी हार के बाद, बैंगलोर में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए मैच जीतकर सीरीज को बराबर किया. रांची में टीम इंडिया के पास एक अच्छा मौका था, मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने का, लेकिन टीम आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट चटकाने में नाकाम रही.  डोनाल्ड ट्रम्प से कोहली की तुलना किये जाने के बाद अब युवराज सिंह ने तोड़ी अपनी चुप्पी

Advertisment
Advertisment

अब धर्मशाला में इस सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है और यही टेस्ट यह तय करेगा, कि किस टीम के पास ट्रॉफी जाएगी.

इस मैच से ज्यादा सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर बनी हुई थी, कि क्या विराट कोहली धर्मशाला में मैदान पर उतरेंगे या नहीं, लेकिन इस बात कोहली ने अभी आखिरी फैसला नहीं लिया है और वो इसपर आखिरी फैसला मैच से एक दिन पहले रात को या फिर मैच के दिन ही लेंगे.

कोहली ने मीडिया के सवालों का सामना किया और अपने ही अंदाज़ में सभी सवालों के जवाब दिए.

कोहली से जब एक पत्रकार ने पूछा, कि मैदान के बाहर आपकी काफी आलोचना की जा रही है और ऐसे में आपको न केवल भारत से बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से भी समर्थन मिल रहा है, तो इस पर आप क्या कहेंगे?  विराट कोहली और धोनी नहीं बल्कि इस दिग्गज कप्तान की तरह बनना चाहते है एबी डिविलियर्स

Advertisment
Advertisment

कोहली ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,

“यह जो भी कुछ हो रहा है वो मैदान के बाहर हो रहा है और मैं इस बात पर ज्यादा ध्यान देता हूँ, कि मैं किस तरह से अपनी गलतियों को सुधारू, मेरे लिए यह ज्यादा मायने रखता है, कि मेरी टीम के सदस्य या फिर मेरे करीबी मेरे बारे में क्या सोचते है यह ज्यादा मायने रखता है.

कोहली ने आगे कहा,

“इन सभी बातों से मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता, मैंने इस सब का पहले भी अपने करियर की शुरुआत में सामना किया हुआ है. मैंने हमेशा से ही वही किया जो मुझे ठीक लगा और मैंने वही कहा जो मुझे ठीक लगता है. मैंने जो कुछ भी कहा उसका मुझे बिलकुल भी पछतावा नहीं है, सबसे अजीब जो मुझे इस सब से लग रहा है, वो यह है, कि काफी लोगों को इससे फर्क पड़ रहा है.”  विडियो : सुरेश रैना ने बैंगलोर में फिर साबित किया उनसे बेहतरीन फील्डर और कोई नहीं

अंत में विराट ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा,

“उन्हें अपनी खबर बेचने के लिए जो कुछ भी लिखना है, वो लिख सकते है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ, मैं किसी को ये नहीं बोल सकता, कि आप मेरे बारे में अच्छा लिखो या बुरा लिखो, यह उनका काम है और उन्हें जो करना है वो कर सकते है.”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...