विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के फैन दुनिया के कोने-कोने में हैं. टीम के खिलाड़ी देश में खेलें या विदेश में उन्हें बहुत प्यार मिलता है. वहीं कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग की बात करें तो वैसे तो कोहली के करोड़ों फैन हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त में उनका एक बेहद खास फैन सामने आया है जिसके पूरे शरीर पर कोहली से जुड़े 16 टैटू बने हुए हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं पिंटू बेहेरा की. जो इस वक्त काफी चर्चा में हैं.

2016 में ही कर लिया था टैटू बनवाने का फैसला

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

कप्तान विराट कोहली के करोड़ों फैंस में से ये पिंटू बेहद खास हैं. पिंटू की खासियत है कि उन्होंने भारतीय कप्तान को समर्पित 16 अलग-अलग टैटू अपनी बॉडी पर बनवाए हैं. इसके बारे में बात करते हुए पिंटू ने कहा,

मैं बचपन से ही क्रिकेट फैन रहा हूं और जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ मैं विराट कोहली के खेलने की स्टाइल का बहुत बड़ा फैन बन गया. फिर मैंने डिसाइड किया कि, जो मेरे मन में उनके लिए सम्मान है उसे मैं इस तरीके से जाहिर करुंगा.

2016 में मैंने टैटू बनवाने का मन बना लिया था. लेकिन तब मेरे पास पैसे नहीं थे. फिर मैंने धीरे-धीरे पैसे जमा किए और टैटू बनवाए.”

अक्टूबर में हुई कप्तान विराट कोहली से पहली मुलाकात

विराट कोहली

विराट कोहली भारत में देश में कहीं भी खेलते हैं तो मैं मैच देखने जरुर जाता हूं, लेकिन विदेशों में होने वाले मैच देखने नहीं जा पाता. मगर यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं जरुर जाऊंगा. पिंटू की पहली मुलाकात विराट कोहली से विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान अक्टूबर में हुई थी. उस बारे में पिंटू ने कहा,

मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मुझसे मिलेंगे और मुझे गले लगाएंगे. वह मेरे लिए बहुत ही खास पल था. मैं उनसे मिलने के लिए 2016 से इंतजार कर रहा था. आखिरकार, मुझे उनसे मिलने का मौका मिला जब साउथ अफ्रीका के साथ विशाखापत्तनम में टेस्ट मैच खेला जा रहा था.

आपको बताते चलें, बेहेरा, ओडिशा के बहरामपुर में एक छोटे से कॉन्ट्रैक्टर हैं. कई सालों के इंतजार के बाद पिंटू की मुलाकात कप्तान विराट कोहली से हो सकी.

Advertisment
Advertisment