आईपीएल इतिहास में विराट की सेना ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, कौन सी टीम है सबसे नीचे, यहाँ देखें पूरी लिस्ट 1

आईपीएल(IPL) के 14वें सीजन को बायो-बबल(Bio Bubble) में कोरोना की एंट्री के बाद बीच में ही रोक दिया गया था. जिसके बाद इसके बचे हुए मैचों को अब फिर यूएई(UAE) में करवाया जाएगा. जिसकी शुरुआत 19 सितम्बर से होने जा रही है. आईपीएल(IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और सीजन के पहले ही मैच कोलकाता के तरफ से खेल रहे न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने शानदार शतक जमाया था. बैंगलोर के साथ हुए इस मैच में इस कीवी बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ 158 रन बनाये थे. हालाँकि उसके बाद से अभी तक 13 सीजन बीत गए और 14वां सीजन चल रहा है, लेकिन कोलकाता के तरफ से दूसरा कोई बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया है. आज  आपको आर्टिकल(Article) में बताएँगे कि अभी तक के आईपीएल(IPL) इतिहास में किस टीम के तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगे हैं.

शतक लगाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है टॉप पर

आईपीएल इतिहास में विराट की सेना ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, कौन सी टीम है सबसे नीचे, यहाँ देखें पूरी लिस्ट 2

Advertisment
Advertisment

अब तक के आइपीएल(IPL) के सारे सीजन पर अगर नजर डाला जाए तो सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली टीम में टॉप पर विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी(RCB) है. सबसे ज्यादा 14 शतक इस टीम की तरफ से लग चुके हैं. इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर पंजाब किंग्स का नाम आता है. आरसीबी(RCB) से 1 कम यानी 13 शतक इस टीम की तरफ से लगाए गए हैं. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, इस टीम के बल्लेबाजों ने कुल 10 शतक जमाए हैं. तो वही राजस्थान रायल्स की टीम इस मामले में 9 शतक के साथ चौथे तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) 8 शतकीय पारी के साथ पांचवें नंबर पर है. सबसे ज्यादा पांच बार आइपीएल(IPL) का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की तरफ से महज 4 शतक ही लगे हैं और वह लिस्ट में छठे स्थान पर है. 3 शतक बनाने वाली सनराइजर्स लिस्ट में सातवें और कोलकाता की टीम महज 1 शतक की वजह से सबसे नीचे आठवें स्थान पर है.

आईपीएल 2021 में लगे हैं अब तक कुल 3 शतक

आईपीएल इतिहास में विराट की सेना ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, कौन सी टीम है सबसे नीचे, यहाँ देखें पूरी लिस्ट 3

आईपीएल(IPL) के 14वें सीजन के पहले चरण में हुए मुकाबलों में अभी तक कुल 3 शतक लग चुके हैं. जिसमे 2 शतक राजस्थान रॉयल्स की तरफ से लगे हैं. तो वही 1 शतक विराट की कप्तानी वाली आरसीबी(RCB) के तरफ से युवा बल्लेबाज देवदत पड्डीकल ने लगाया है. तो वहीं राजस्थान के तरफ से एक शतक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने लगाया है.

बटलर ने हैदराबाद के साथ हुए मैच में 124 रन बनाये थे. तो वहीं दूसरा शतक कप्तान सैमसन के बल्ले से आया था, जब उन्होंने पंजाब के खिलाफ 119 रनों की शानदार पारी खेली थी, यह इस साल के टूर्नामेंट(Tournament) का पहला शतक था. तो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा 6 शतक क्रिस गेल के नाम पर दर्ज हैं.

Advertisment
Advertisment