विराट कोहली ने कही मन की बात, बताया कब लगने लगा था अफगानिस्तान से हारने का डर 1

विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान को हरा दिया है. कप्तान विराट कोहली का मानना है कि अफगानिस्तान पर जीत हासिल करना बहुत जरूरी था, क्योंकि इससे दो बार के चैंपियन को अपने आप को साबित करने का एक और मौका था, हम अफ़ग़ानिस्तान से नहीं हार सकते थे.

विराट कोहली ने बताया की मैच के दौरान उनको क्या महसूस हो रहा था

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

भारत की इस जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने खुशी जताई. साथ ही उन्होंने यह स्वीकार किया कि मैच में एक समय ऐसा भी था जब उन्हें हार का डर सता रहा था. लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर जीत भारत की झोली में डाल दी.

विराट ने माना कि अफगानिस्तान पर जीत के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत थी, क्योंकि इससे दो बार के चैंपियन को अपने चरित्र को दिखाने और हार के जबड़े से जीत हासिल की.

विराट ने इस जीत का श्रेय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को दिया, क्योंकि उन दोनों ने  ही भारत  के हाथ से निकलते हुए मैच को वापस भारत की मुट्ठी मे ला दिया.

जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच बनने का दिया श्रेय

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह की भी प्रशंसा की जिसने भारत को प्रतियोगिता में वापस लाया. विराट कोहली ने बताया की हम बुमराह का उपयोग सही समय पर करना चाहते है पर हम बुमराह को ज्यादा इस्तेमाल नही कर सकते क्योंकि विपक्षी टीम भी जानती है कि बुमराह भी कुछ ओवर ही डालेंगे.

जब हमको ऐसा लगा कि अब विकेट कम गिर रहे हैं और यह हमारे लिए मुश्किलें बढ़ा सकता हैं. ऐसे मे हमको बुमराह सही और सटीक विकल्प दिखा.

बुमराह ने भी विराट कोहली को दिया श्रेय

“कप्तान का आप पर इतना भरोसा होने पर आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है. मुझे अच्छा प्रदर्शन दिखाने मे मदद मिलती है.”

विराट कोहली मोहम्मद शमी के प्रदर्शन के हुए कायल

विराट कोहली

भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद टीम मे आए मोहम्मद शमी ने कल अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफा लाजवाब प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने विकेट की हैट्रिक लेकर के मैच का रुख बदल दिया.

अपना पहला मैच खेल रहे शमी (9.5-1-40-4) ने न केवल अंतिम ओवर में 16 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया, बल्कि खतरनाक मोहम्मद नबी (55 गेंदों पर 52), आफताब आलम (0) और मुजीब रहमान ( 0) सबकी गिल्लियां उड़ा कर सबको हैरतअंगेज कर दिया.

चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद, शमी, शनिवार को चेतन शर्मा के बाद विश्व कप में हैट्रिक दर्ज करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने 1987 में यह उपलब्धि हासिल की थी.

क्या इस जीत से साफ़ होगा भारत का सेमीफाइनल मे जाने का सफ़र

विराट कोहली

शनिवार को अफ़ग़ानिस्तान से भिड़ने के साथ ही भारत ने इस विश्व कप मे अपना 5वां मैच खेल लिया. इन मैचों मे भारत ने 4 मे जीत हासिल की है, और एक मैच पर बारिश ने पानी फेर दिया. इस जीत के साथ भारत के पॉइंट्स हो गए है 9 और सेमीफाइनल मे जाने के लिए भारत को 12 पॉइंट्स की दरकार है. अभी अंक तालिका मे कल का मैच जीतने के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है.