भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली बहुत जल्द गौतम गंभीर की कप्तानी में दिल्ली के तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे. विराट के साथ शिखर धवन और इशांत शर्मा भी विजय हजारे ट्राफी के लिए खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में दिल्ली टीम की नुमाइंदगी करेंगे.

यह मुकाबला 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक दिल्ली में होगा. विनय लंबा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने शुक्रवार को टीम का चयन किया. तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी वनडे टीम में चुना गया है.

Advertisment
Advertisment

तीनों खिलाड़ियों का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि भारत-पाकिस्तान सीरीज इस समय होना काफी मुश्किल लग रहा है. और जनवरी में भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है और अभी इसमें एक महीने का समय है. अगर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज होती है तो उसके लिए तीन स्टैंड बॉय का भी ऐलान किया गया है. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि चयन समिति ने विराट कोहली को दिल्ली का कप्तान क्यों नहीं बनाया है.

 

विराट कोहली के कप्तानी के बारे में जब विनय लांबा से पुछा गया तो उन्होंने कहा, कि मैंने पुरे सत्र के लिए गौतम गंभीर को कप्तान बनाया था. उन्होंने कहा, कि मुझे नहीं लगता है कि अगर विराट कोहली गौतम गंभीर की कप्तानी में खेलते हैं तो यह कोई बड़ी मुद्दा होगा.

टीम इस प्रकार है: गौतमगंभीर (कप्तान), उन्मुक्त चंद, शिखर धवन, विराट कोहली, नीतिश राणा, मिलिंद कुमार, मनन शर्मा, पवन नेगी, आशीष नेहरा, प्रदीप सांगवान, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी, सुबोध भाटी, शिवम शर्मा, राहुल यादव (विकेटकीपर).

Advertisment
Advertisment

स्टैंड बाय: ध्रुव शौर्य, वैभव रावल, विकास टोकस.

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...