आरसीबी कोच ने टेस्‍ट मैच की बजाए कोहली के काउंटी क्रिकेट में खेलने को बताया कहीं ज्यादा बेहतर,दी यह खास वजह 1

आईपीएल के कहातम होने के बाद भारती टीम के कप्तान विराट कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेंगे. भारत के कप्तान ने पांच टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैच वाले दौरे से पहले अंग्रेजी स्थितियों में बदलाव के लिए सभी प्रारूपों में जून में सरे के लिए खेलने का निर्णय लिया है.

विराट को काउंटी से मिलेगी मदद 

Advertisment
Advertisment

आरसीबी कोच ने टेस्‍ट मैच की बजाए कोहली के काउंटी क्रिकेट में खेलने को बताया कहीं ज्यादा बेहतर,दी यह खास वजह 2

जिसके चलते भारतीय टीम के पूर्व कोच और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम के मौजूदा कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि विराट कोहली के इंग्लैंड दौरे से पहले, काउंटी के कार्यकाल का फैसला करने से उन्हें दो महीने के लंबे दौरे के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी.

साथ ही साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज ने कहा, “यूके में घरेलू क्रिकेट खेलना एक शानदार अवसर है. इसी के साथ दुनिया का हर खिलाड़ी वहां खेलने की इच्छा रखता है. यदि कोहली दौरे से पहले सरे में खेल रहे हैं, तो उनके लिए परिस्थितियों से परिचित होना उपयोगी होगा और भारतीय टीम के लिए भी उनका यह कदम मददगार होगा.”

इंग्लैंड में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन की है उम्मीद 

Advertisment
Advertisment

आरसीबी कोच ने टेस्‍ट मैच की बजाए कोहली के काउंटी क्रिकेट में खेलने को बताया कहीं ज्यादा बेहतर,दी यह खास वजह 3

हालांकि हम आपको बता दें कि कोहली का 2014 का इंग्लैंड दौरा बहुत ही ख़राब रहा था. उन्होने 5 टेस्ट सीरीज में महज 13.5 की औसत से रन बनाए थे. जिस पर 2007 से लेकर 2011 तक भारतीय टीम के कोच रह चुके किर्स्टन ने आशा जताई है कि इस बार भारतीय टीम इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

कर्स्टन ने शुक्रवार को अपनी अकादमी के लॉन्च के दौरान कहा, “मैंने बहुत समय से भारतीय टीम के प्रदर्शन को नहीं देखा है, लेकिन भारत हमेशा मजबूत खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत टीम रही है. इसलिए मुझे इंग्लैंड दौरे पर उनके प्रदर्शन के बारे में कोई संदेह नहीं है.”

भारत के लिए होगा चुनौतीपूर्ण 

आरसीबी कोच ने टेस्‍ट मैच की बजाए कोहली के काउंटी क्रिकेट में खेलने को बताया कहीं ज्यादा बेहतर,दी यह खास वजह 4

कर्स्टन ने पहले कहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भारत के लिए चुनौतीपूर्ण होगी. “टेस्ट क्रिकेट हमेशा इंग्लैंड टीम के लिए प्रिय रहा है और वे इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं। हालांकि, पिछले विश्व कप के बाद से, उन्होंने अपनी ओनेडे इंटरनेशनल टीम पर बहुत अच्छा काम किया है और अब नंबर 1 पर है. तो यह एक चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी.”

आगे उन्होंने कहा, “2011 की विश्व कप जीतने वाली टीम के साथ मौजूदा भारतीय टीम की तुलना करना अनुचित होगा क्योंकि मैं इस टीम के प्रदर्शन को काफी समय से बारीकी से नहीं देख पा रहा हूं. हालांकि, मैंने जो देखा है वह यह है कि हर साल कुछ प्रतिभाशाली युवा आते हैं और आईपीएल के मंच का उपयोग तीव्रता वाले गेम के रूप में करते हैं. चाहे वे अगले विश्व कप में भारत के लिए खेलें या नहीं. आप नहीं जानते लेकिन अब चयनकर्ताओं के लिए एक व्यापक विकल्प उपलब्ध है.”

कर्स्टन का भारतीय टीम में होना है सबसे अच्छी बात 

आरसीबी कोच ने टेस्‍ट मैच की बजाए कोहली के काउंटी क्रिकेट में खेलने को बताया कहीं ज्यादा बेहतर,दी यह खास वजह 5

2011 विश्वकप से पहले भारत के सुधार के पीछे कर्स्टन को अहम माना गया था. भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के साथ होने वाली सबसे अच्छी बात के रूप में वर्णित किया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें फिर से कोचिंग में दिलचस्पी है, तो उन्होंने कहा, “मैं अपने कोचिंग कैरियर में आगे बढ़ गया हूं. मैंने पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय कोचिंग की है और अब मैं फ्रेंचाइजी-आधारित कोचिंग का आनंद लेता हूं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, मैं अपने एकेडमी के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं. मैं नई योजनाओं से काफी उत्साहित हूं और मुझे इसके लिए समय चाहिए.”