रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल 2020 में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल के कुछ मैच मिस भी किये थे. प्लेऑफ़ में वह मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे, लेकिन इस दौरान भी वह पूरी तरह फिट नहीं थे. हालांकि पूरी फिटनेस ना होने के बावजूद रोहित शर्मा ने आईपीएल फाइनल में 50 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे की लिमिटेड ओवर टीम में नहीं हुआ चयन
कुछ दिन पहले भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का चयन किया था. इस चयन में रोहित शर्मा का नाम नहीं था. उन्हें किसी भी फॉर्मेट की टीम में शामिल नहीं किया गया था, जिससे क्रिकेट फैंस काफी हैरान भी थे.
हालांकि बाद में 9 नवंबर को बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे की टेस्ट टीम में जोड़ लिया था, लेकिन अब भी वह वनडे और टी-20 भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेलेंगे.
रोहित शर्मा के चयन ना होने पर विराट ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिडनी में होने वाले पहले वनडे मैच से एक दिन पहले गुरुवार को कहा कि रोहित की चोट को लेकर भ्रम की स्थिति है और उनके पास चोट की स्थिति को लेकर पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें नहीं पता कि बाकी टीम के साथ रोहित ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं आए.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा का चयन ना होने पर विराट कोहली ने अपने बयान में कहा, “सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग से पहले हमें ई-मेल मिला था कि वह उपलब्ध नहीं है. इसमें कहा गया कि उसे आईपीएल के दौरान चोट लगी. इसमें कहा गया कि उसे चोट से संबंधित जानकारियां दी गई हैं और वह समझ गया है और वह अनुपलब्ध रहेगा.
इसके बाद वह आईपीएल में खेला और हम सभी ने सोचा कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में भी होगा और हमें कोई जानकारी नहीं थी कि वह हमारे साथ ट्रैवल क्यों नहीं कर रहा, कोई जानकारी नहीं थी, स्पष्टता की कमी थी. हम इंतजार कर रहे हैं.”
शुरूआती 2 टेस्ट से भी बाहर हो गए रोहित

हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबर रहे रोहित बेंगलुरु की नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और उन्हें अब भी फुल मैच फिटनेस हासिल करने में तीन हफ्ते लगेंगे, लेकिन 14 दिन के आइसोलेशन (बिना ट्रेनिंग के) के कारण वह शुरूआती 2 टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए हैं.