WATCH : कप्तान कोहली ने हवा में उड़ कर पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखें वीडियो 1

भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच 3 मैचों की वन-डे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी वन-डे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इससे पहले खेले गए 2 मैचों के बाद सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर थी. इस लिहाज़ से ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था.

आखिर मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में 329 रन बनाए. दरअसल, इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हवा में उड़ते हुए एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है.

Advertisment
Advertisment

हवा में उड़ कर कोहली ने पकड़ा कैच, वीडियो हो रहा वायरल

Virat Kohli

भारतीय टीम की ओर से 50 ओवर में मिले 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत ज़्यादा बेहतर नहीं रही और टीम के 2 विकेट 28 रन पर ही गिर गए. दरअसल, वाक़या उस वक़्त का है जब इंग्लैंड की टीम का स्कोर 7  विकेट के नुकसान पर 257 रन था.

उसी वक़्त पारी का 40वाँ ओवर डाल रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज़ आदिल रशीद ने लेग साइड में एक शॉट खेला. हालांकि गेंद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से काफ़ी दूर थी. लेकिन उन्होंने शानदार एथलीटिज़्म दिखाते हुए हवा मे उड़ कर एक बेहतरीन कैच पकड़ा. जिसके बाद विराट (Virat Kohli) का  ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफ़ी वायरल हो रहा है.

ये  है विराट कोहली के कैच का वो वीडियो…..

Advertisment
Advertisment

जीत की तरफ़ बढ़ रही टीम इंडिया

WATCH : कप्तान कोहली ने हवा में उड़ कर पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखें वीडियो 2

मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 48.2 ओवर में पूरे 10 विकेट खो कर 329 रन बनाए. भारत की तरफ़ से सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan), विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतकीय पारियाँ खेली.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम का स्कोर इस ख़बर के लिखे जाने तक 44.4 ओवर में 8 विकेट पर 282 रन बना चुकी थी. सैम करन 60 रन और मार्क वुड 12 रन बना कर क्रीज़ पर मौजूद हैं.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...