VIDEO: श्रेयस अय्यर के अंदर आई शेन वॉर्न की आत्मा, बॉल को करा दिया इतना ज्यादा टर्न हैरान रह गए कोहली-राहुल 1

Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच हो रहे 3 वनडे मैचों की सीरीज को भारत ने 3-0 से जीत ली है लेकिन इस मैच मे कई ऐसे मोमेंट देखने को मिले जिसको देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। उसी मोमेंट मे एक मोमेंट मे एक विराट कोहली (Virat Kohli) का था जब भारत अपने बनाए लक्ष्य को डिफ़ेंड करनी उतरी। आपको बता दे भारत ने कल तीसरा और आखिरी मैच मे 317 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया।

अय्यर के स्पिन से सरप्राइज़ हुए Virat Kohli

VIDEO: श्रेयस अय्यर के अंदर आई शेन वॉर्न की आत्मा, बॉल को करा दिया इतना ज्यादा टर्न हैरान रह गए कोहली-राहुल 2

Advertisment
Advertisment

भारतने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 390 जैसे भारी भरकम स्कोर बना लिए जिसको चेस करने उतरी श्रीलंका की टीम 73 रनों पर ही ऑलआउट हो गई है। जिसमे से 8 बल्लेबाज अपने दहाई तक के निजी स्कोर तक नहीं पहुच पाए। इसी बीच 17वें ओवर, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी करने को कहा गया जिसकी पहली गेंद फेंकते हुए बॉल इतना स्पिन हुआ की इसको देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैरान हो गए । आप भी इस वीडियो को देख सकते है।

आपको बता दे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लेग और ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। वहीं बल्लेबाज करते हुए श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 38 रन जोड़े जिसमे 2 चौके और 1 छक्के शामिल है।

Virat Kohli ने लगाई धुआधार शतक

टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी वहीं कप्तान रोहित के जाने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल पिच पर जमे रहे और इसी दौरान शुभमन गिल ने अपना शतक लगाया। वहीं रजिथा के हाथों गिल के आउट होने के बाद एक ओर भारत के विकेट गिरते रहे वहीं एक ओर विराट (Virat Kohli) जमे रहे और आखिरी तक खेलते रहे और अपनी शतक के साथ 166 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे मैच मे तीन नंबर बल्लेबाजी करने आए और आखिरी ओवर तक खेलते हुए 110 गेंदों का सामना करते हुए 166 रनों की पारी खेल डाली जिसमे 13 चौके और 8 छक्के शामिल है और आपको बता दे इस पारी मे विराट मे अपने वनडे के एक पारी मे सबसे ज्यादा छक्के लगाए है। इसी शतक के साथ विराट, सचिन के वनडे रिकॉर्ड के कदम और आ गए है।