Virat Kohli was never out of form said Gautam Gambhir

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप 2022 से अपनी फॉर्म हासिल कर ली है और उसके बाद से ही वो लगातार रन बनाते जा रहे हैं। कोहली ने पहले घरेलू क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अपने फॉर्म को जारी रखा। इसके बाद अब वो टी20 विश्व कप 2022 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। अब उनके फॉर्म पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)  ने बड़ा बयान दिया है। आइये जानते हैं, क्या कहा है गंभीर ने।

कोहली के फॉर्म पर बोले गंभीर

Gautam Gambhir & Virat Kohli

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आए दिन किसी ना किसी खिलाड़ी को लेकर बयान देते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा,

”विराट कोहली कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं रहे।”

बता दें कि गंभीर के इस बयान के बाद कुछ फैंस ने उन्हें मीम्स के जरिये ट्रोल भी किया है। आइये देखते हैं।

Advertisment
Advertisment

विश्व कप में जमकर रन बना रहे हैं कोहली

Virat Kohli

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला टी20 विश्व कप 2022 में जमकर गरज रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली जहाँ भारत को 4 विकेट से जीत मिली थी। वहीं, नीदरलैंड के खिलाफ भी कोहली ने अर्धशतक जड़कर भारत को जीत दिलाई थी जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो अपनी बल्लेबाजी का फायदा नहीं उठा पाए लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पूर्व कप्तान ने एक बार फिर वापसी की और 44 गेंदों में 64 रन ठोक दिए,जिसमें आठ चौके और छह शामिल थे। इसने भारत को बारिश से बाधित मैच में मबांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से जीत दिलाई।

बड़े-बड़े रिकार्ड्स तोड़ रहे हैं कोहली

virat kohli

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है। जयवर्धने ने 31 मैच में 1016 रन बनाए थे जिसके बाद कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाकर जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया। वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर आ चुके हैं। कोहली ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 113 मैच खेले हैं और 105 पारियों में सबसे ज्यादा 3932 रन बनाए हैं।