Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मैच आज 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में लम्बे समय के बाद भारतीय टीम की के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज़ शतक ठोक पर टीम को पहाड़ से स्कोर तक पहुँचाया.
भारतीय फैंस जहाँ रोहित शर्मा के शतक को लेकर दुआएं मांग रहे थे तो वही विराट कोहली, रोहित को 99 में देख पहले ही तालियाँ बजाने के लिए अपने पैर पर खड़े हो गए थे.
Rohit Sharma के ताली बजाने के लिए खड़े हो गए कोहली
नए साल पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है. न्यूजीलैंड के टीम के खिलाफ लम्बे समय के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाकर अपने फेंस को बेहतरीन तोहफा दिया है. मैच धीमी शुरुआत के बावजूद रोहित ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाते हुए 82 गेंदों में शतक जड़ दिया. लेकिन रोहित के शतक से चंद रन पहले विराट कोहली की एक वीडियो वायरल हो रही है जो रोहित के फैंस को काफी पंसद आएगा.
दरअसल, रोहित शर्मा जब अपने 30वें वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ने से महज एक रन दूर थे तब कोहली, रोहित के शतक के लिए तालियाँ बजाने के लिए पहले ही अपने पैर पर खड़े हो गए थे. जहाँ सभी खिलाड़ी बैठे थे, वहीं कोहली ने खड़े होकर रोहित के शतक का इंतजार करते दिखे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोहली पूरी तैयारी के साथ बेसब्री से रोहित के शतक का इंतजार कर रहे थे.
वायरल वीडियो
Gaddari 😱 pic.twitter.com/C1h2eaP8kZ
— faiziqbal (@MohdFai45667990) January 24, 2023
कीवी टीम को मिला 387 रन का लक्ष्य
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखरी मुकाबले में कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. दोनों खिलाड़ियों ने धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू करते हुए मैदान के चारों तरफ रन बनाना जारी रखा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जहाँ 82 गेंदों में 100 रन बनाकर खेल रहे है जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल है.
वही शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 12 चौके और 4 छक्के के साथ 103 रन बनकर शानदार शतक ठोक चुके है. शतक बनाने के बाद दोनों ही बल्लेबाज़ अपना विकेट गँवा बैठे. कोहली भी 36 रन बनाकर जल्द पवेलियन लौट गये. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेल कर टीम को 385 के बड़े स्कोर तक पहुँचाया. भारतीय टीम ने जीत के लिए न्यूजीलैंड की टीम को 386 रन का लक्ष्य दिया है.