आईपीएल से पहले आई बड़ी खबर, राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के मालिक संजीव गोयनका ने किया विराट को अपने टीम में शामिल 1

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान विराट कोहली ने साॅफ्ट ड्रिंक का ऐड करने से अपने हाथ पीछे कर लिए हैं,जिसकी जगह अब वह स्नैक्स का विज्ञापन करते हुए नजर आएंगे। साॅफ्ट ड्रिंक के ऐड करने से मना करने वाले कोहली ने कहा था कि,’जिस चीज को मैं खुद नहीं नहीं पीता हूं,उसे दूसरों को पीनें के लिए कैसे कह सकता हूं।’

अब स्नैक्स बेचेंते हुए नजर आएंगे कोहली

Advertisment
Advertisment

आईपीएल से पहले आई बड़ी खबर, राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के मालिक संजीव गोयनका ने किया विराट को अपने टीम में शामिल 2

अगर इकनाॅमिक टाइम्स के रिपोर्ट की मानें तो विराट को टू यम स्नैक्स का ब्रैंड एम्बेसडर चुना गया है।यह कंपनी आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप की है और मौजदूा समय में इस कंपनी का बिजनेस करीब 100 करोड़ के आस-पास है।

इसके अलावा अगले 12 महीनों में कंपनी ने अपना बिजनेस 500 करोड़ तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। साथ ही कंपनी तेलगांना में 200 करोड़ रुपये का निवेश कर एक एफएमसीजी ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्सचरिंग प्लांट भी लगा रही है।ऐसे में विराट कोहली को ब्रैंड एम्बेसडर के रूप में चुनना कंपनी के लिए काफी फायदेमंद का सौदा साबित हो सकता है।

इतने समय तक करेगी कोहली से अग्रीमेंट

Advertisment
Advertisment

आईपीएल से पहले आई बड़ी खबर, राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के मालिक संजीव गोयनका ने किया विराट को अपने टीम में शामिल 3आईपीएल से पहले आई बड़ी खबर, राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के मालिक संजीव गोयनका ने किया विराट को अपने टीम में शामिल 4

इसी बीच क्रिकटैककर ने संजीव गोयनका के हवाले से बताया कि,’विराट कोहली के साथ दो साल का अग्रीमेंट किया जाएगा। हालांकि अभी विराट सिर्फ टू यम को एन्डाॅर्स करेंगें। इसके बाद वह अन्य एफएमसीजी प्राॅडक्ट्स का भी प्रचार कर सकते हैं.’

कोला ड्रिंक का ऐड करने से कर चुके मना

आईपीएल से पहले आई बड़ी खबर, राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के मालिक संजीव गोयनका ने किया विराट को अपने टीम में शामिल 5

गौरतलब है कि विराट कोहली फिटनेस के लिए काफी सचेत रहते हैं।इसकी वजह से अपने खान-पान से लेकर अन्य चीजो पर बड़ी सख्ती के साथ फाॅलो करते हैं। साथ ही उन्होंने लम्बे समय से फास्ट फू़ड और साॅफ्ट ड्रिकं का सेवन नहीं किया,जिसके बारे में उन्होंने खुद ही स्वीकार किया था. ऐसे में उनका साॅफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन को छोड़कर अन्य तरह के विज्ञापनों की तरफ जाना कोई हैरान कर देना वाला फैसला नहीं दिख रहा है।