ENG vs IND: वीडियो: 46.3 ओवर में ही तय हो चुकी थी भारतीय टीम की हार, हो गयी थी ये बड़ी गलती 1

भारतीय टीम इंग्लैंड  के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में जीत के लिए 194 रनों का पीछा कर रही है। इससे पहले कल इंग्लैंड की टीम सैम करन की अर्धशतक की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 180 रन बनाने में सफल रही थी। भारत की तरफ से आज दिन की शुरुआत विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने की।

भारत को लगा बड़ा झटका

ENG vs IND: वीडियो: 46.3 ओवर में ही तय हो चुकी थी भारतीय टीम की हार, हो गयी थी ये बड़ी गलती 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा जब दिनेश कार्तिक जेम्स एंडरसन का शिकार हुए। लेकिन उससे भी बड़ा झटका टीम को बेन स्टोक्स ने दिया। स्टोक्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट किया।

भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचे की सारी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधे पर थी लेकिन बेन स्टोक्स की अंदर आती गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू हो गए।

डीआरएस ने भी नहीं दिया साथ

ENG vs IND: वीडियो: 46.3 ओवर में ही तय हो चुकी थी भारतीय टीम की हार, हो गयी थी ये बड़ी गलती 3

वैसे तो देखने से ही साफ था कि विराट कोहली आउट हैं लेकिन उन्होंने डीआरएस लेकर बचने की कोशिश की। परन्तु उसमें भी साफ हो गई की गेंद विकेट के सामने उनके पैरों पर लगी थी। उनके बाद गेंद सीधा लेग स्टंप पर जा रही थी। कोहली ने 51 रनों की पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

दर्शकों ने किया अभिवादन

ENG vs IND: वीडियो: 46.3 ओवर में ही तय हो चुकी थी भारतीय टीम की हार, हो गयी थी ये बड़ी गलती 4

आउट होने के बाद जब कोहली पवेलियन लौट रहे थे उस समय एजबेस्टन के मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। दर्शकों ने हाथ ऊपर कर कोहली को ऐसा खेल दिखाने के लिए धन्यवाद कहा। कोहली ने इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 200 रन बनाये। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज मैच में 100 रन भी नहीं बना पाया है।

2014 का पिछला इंग्लैंड दौरा कोहली के लिए काफी खराब रहा था। उस दौरे में उनके बल्ले से 10 पारियों में मात्र 134 रन निकले थी लेकिन यहाँ एक ही मैच में 200 रन बनाकर उन्होंने अपनी काबिलियत दिखा दी।

देखिए वीडियो: