तो क्या भारतीय कप्तान विराट कोहली को मिलेगा भारत रत्न अवार्ड? 1

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के 30वें जन्मदिन पर ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (एआईजीएफ) ने  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि, विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए लागातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और खेल के तीनों प्रारूप में कुल 18,500 रन बनाए हैं. टेस्ट और वनडे में इस खिलाड़ी का औसत भी 50 से अधिक का रहा है.

एआईजीएफ ने अपने पत्र में क्या कहा?

एआईजीएफ ने अपने पत्र में कहा, ‘क्रिकेट से देश में सबसे ज्यादा प्यार किया जाता है और विराट कोहली ने पिछले कई वर्षो से अपने प्रदर्शन से अरबों प्रशंसकों का दिल जीता है. एआईजीएफ मानता है कि वैश्विक खेल क्षेत्र में भारत के स्तर और छवि को बढ़ाने के लिए कोहली द्वारा किए गए प्रयासों के कारण उन्हें भारत रत्न प्रदान करना चाहिए.’

Advertisment
Advertisment

पत्र में कहा गया, ‘कोहली को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का मतलब उनकी प्रतिभा, योग्यता और कड़ी मेहनत को पुरस्कृत करना होगा.’ पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है.

तो क्या भारतीय कप्तान विराट कोहली को मिलेगा भारत रत्न अवार्ड? 2
विराट कोहली

सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट

कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे तेजी से 10000 रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है. पहले यह रिकार्ड सचिन तेंदुलकर ने नाम था जिन्होंने 259 मैंच में यह रिकार्ड बनाया था जबकि कोहली ने यह आंकड़ा मात्र 205 मैचों में छू लिया. विराट कोहली को पद्मश्री, आईसीसी ओडीआई टीम ऑफ द ईयर, अर्जुन अवॉर्ड, राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

विराट कोहली

विराट कोहली को दिया गया है आराम 

इस समय भारत वेस्टइंडीज के साथ टी-20 सीरीज खेल रहा है. इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है. इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है. पहला मुकाबला भारत ने 5 विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है.

Advertisment
Advertisment

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.