आईपीएल के बाद होने वाली दक्षिण अफ्रीका सीरीज से विराट कोहली होंगे बाहर! चयनकर्ता ने कही ये बात 1

इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का दौर चल रहा है। आईपीएल के इस सीजन का एक महीना पूरा हो चुका है, आईपीएल का इस सीजन में अब अपने करीब एक और महीनें के सफर को तय करना है। जिसके बाद एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर शुरू हो जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से विराट कोहली होंगे बाहर!

आईपीएल के बाद कुछ ही दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है। भारत को जून में दक्षिण अफ्रीका से जो टी20 सीरीज खेलनी है, उसमें कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाना तय है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के बाद होने वाली दक्षिण अफ्रीका सीरीज से विराट कोहली होंगे बाहर! चयनकर्ता ने कही ये बात 2

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम इसमें प्रमुख है। विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं। वो लगातार खराब फॉर्म में चल रहे हैं, जिससे उन्हें क्रिकेट के मैदान से कुछ आराम दिया जा सकता है।

विराट कोहली के साथ ही रोहित-बुमराह को आराम देने की खबर

भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से 19 जून तक 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें आराम दिए जाने की खबरें मिल रही हैं।

Team india yash dhull ranji trophy 2022 double hundred virat kohli ipl 2022

Advertisment
Advertisment

इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट की माने तो भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका से होने वाली इस टी20 सीरीज में विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिए जाने की संभावना है।

चयनकर्ता ने दिया संकेत, युवा खिलाड़ियों को देंगे मौका

विराट कोहली को लेकर इनसाइड स्पोर्ट्स की माने तो एक चयनकर्ता ने अपनी बात रखी है। भारत के चयनकर्ता ने कहा कि “इस सीरीज के लिए युवाओं को मौका दिया जा सकता है, जिससे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सके।”

Team India

“विराट कोहली को आराम दिया जाएगा, लेकिन अगर वह खेलना चाहते हैं तो हम विचार करेंगे। यह स्वाभाविक है। हम वैसे भी युवा टीम को मौका देना चाहते थे और बाकी सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना चाहते हैं।”