बैंगलोर में डीआरएस विवाद के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर ये क्या कह गये युवराज सिंह 1

मुम्बई: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी प्रतिभा के दम पर लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। सोशल साइट्स पर कई दिग्गज खिलाड़ी इनकी तारीफ करते रहते हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ी भी उनकी तारीफ किये नहीं थकते हैं। इस सिलसिले में भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने कोहली की तारीफ की है। युवराज ने कहा है कि कोहली में जल्दी सीखने की क्षमता है। दूसरे खिलाड़ियों के मुकाबले कई चीजें जल्दी ही सीख जाते हैं।  हरभजन सिंह ने की आशीष नेहरा की प्रशंसा, चैंपियंस ट्राफी में कर सकते है कोहली की जगह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व

उन्होंने कहा, ”कोहली में समय के साथ खेल समझने की क्षमता बढ़ रही है। इनके खेल में अनुभव बढ़ने के साथ निखार आ रहा है जो कि लगातार जारी है। इन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी है और ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। कोहली हमारे समय के उम्दा बल्लेबाज हैं। इनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों में अच्छा प्रदर्शन रहा है।”

Advertisment
Advertisment

युवी ने कहा, ”जो 10 साल के अनुभव में सीखा जा सकता है, उसे कोहली ने 3-4 सालों में ही सीख लिया है। इस सत्र में कोहली का अच्छा प्रदर्शन रहा है। इन्होंने 11 टेस्ट मैचों में कुल 1226 रन 69.22 की औसत से बनाये हैं। हालांकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक कुछ खास नहीं कर पाये हैं, लेकिन कोहली भारत के लिए नेतृत्व करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। जो की तारीफ करने के काबिल हैं।”   रिकी पोंटिंग बल्ले के बदलाव के समर्थन में आए, जबकि स्कॉट स्टायरस और डीन जोन्स ने किया कड़े शब्दों में विरोध

आस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि कोहली आने वाले मैचों में किस तरह खेलते हैं।

गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया ने जीता था। जबकि दूसरा टेस्ट मैच भारत ने अपने नाम किया था। अब दो टेस्ट मैच बचे हैं जो कि रांची और धर्मशाला में खेले जाऐंगे।