विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली : इस बार वनडे विश्वकप का आयोजन भारतीय सरजमीं के अंदर किया जा रहा है, बीसीसीआई ने इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट के नजरिए से बहुत बड़ा है, क्योंकि इसके पहले साल 2011 में जब वनडे विश्वकप की मेजबानी भारत संयुक्त रूप से कर रहा था तो वह उस टूर्नामेंट का विजेता घोषित हुआ था। अब ऐसे में टीम इंडिया इस बार भी वनडे विश्वकप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है।

बीसीसीआई मैनेजमेंट के अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अपनी तैयारियों को तेज कर रहे हैं, यह पूरा विश्वकप रोहित शर्मा और विराट कोहली के इर्द गिर्द घूमेगा, दोनों ही खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए खुद को ढाल लिया है। विराट कोहली के लिए इस टूर्नामेंट का पहला मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पहले मैच में विराट अपने सबसे बड़े दुश्मन के खिलाफ खेलेंगे और यह आप भली भांति जानते हैं कि जब विराट कोहली का बल्ला उनके दुश्मन के खिलाफ चलेगा तो रनों की बाढ़ आएगी।

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान से है टीम इंडिया का पहला मैच

इस वनडे विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और भारतीय टीम अपना पहला मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान विराट कोहली का होम ग्राउन्ड हैं और इस मैदान पर विराट का ट्रैक रिकॉर्ड भी खूब अच्छा है, ऐसे मे विराट इस दिन अपने दुश्मन की गेंदबाजी पर हर एक गेंद को स्टेडियम के बाहर करेंगे।

दरअसल बात यह है कि विराट कोहली और अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच संबंध कुछ ठीक नहीं हैं और इस साल हुए आईपीएल में दोनों के बीच खूब विवाद भी हुआ है। नवीन उल हक इस साल आरसीबी की हार पर कई मौकों में विराट कोहली और उनकी कंपनी को ट्रोल करते हुए नजर आए हैं। दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं ऐसे में इस मैच इन दोनों के बीच तनाव रह सकता है।

वनडे क्रिकेट के बादशाह हैं विराट कोहली

बात करें अगर वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन किसी से भी छिपा नहीं है, वनडे क्रिकेट मे विराट कोहली ने जितनी महारथ हासिल कर ली है अब शायद ही कोई खिलाड़ी उनके उस मुकाम को छू पाए।

विराट कोहली ने अपने अभी तक के वनडे करियर में खेले गए 275 मैचों की 265 पारियों में 57.32 की बेहतरीन औसत और 93.63 स्ट्राइक रेट से 12898 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 46 शतक और 65 अर्धशतक भी निकले हैं।

Advertisment
Advertisment

इन्हें भी पढ़ें – 6,6,4,4,4,4.. इंग्लैंड में चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से मचाई तबाही, तेज शतक ठोक BCCI को दिया मुंह तोड़ जवाब