दशक

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जितने बड़े क्रिकेटर हैं उतने ही बड़े लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। आज विराट कोहली मैदान में अपने बल्ले से रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड हासिल करते जा रहे हैं। तो मैदान में उनके प्रदर्शन की बदौलत ना केवल उनके फैंस की संख्या भी बढ़ती जा रही है बल्कि साथ ही साथ उनकी ब्रांड वेल्यू भी लगातार बढ़ती जा रही है।

विराट कोहली की ब्रांड वेल्यू में लगातार तीसरे साल इजाफा

विराट कोहली इस समय तो विश्व क्रिकेट के सबसे चहेते खिलाड़ी हैं जिनके खेल का मुरीद पूरा क्रिकेट जगत है तो साथ ही उन्हें पसंद भी काफी किया जाता है। इसी कारण से उनकी ब्रांड वेल्यू में भी जबरदस्त इजाफा होता जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली

भारत के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से ब्रांड वेल्यू में सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं। उनकी ब्रांड वेल्यू लगातार तीसरे साल बढ़ी है और भारत में वो नंबर वन पर बने हुए हैं।

कोहली की साल 2019 में 39 प्रतिशत बढ़ी ब्रांड वेल्यू

ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो विराट कोहली के खाते में लगातार बढ़ोतरी ही होती जा रही है और उन्होंने इस पिछले एक साल में यानि साल 2019 में ब्रांड वेल्यू 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 237.5 मिलियन डॉलर हो गई हैं। इस सूची में तो उन्होंने बॉलीवुड के अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहरुख खान तक को पछाड़ दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की लगातार तीसरे साल बढ़ी ब्रांड वेल्यू, बॉलीवुड के दिग्गजों को भी पछाड़ा 1

Advertisment
Advertisment

यानि साफ है कि भारतीय टीम के कप्तान की ब्रांड वेल्यू के आगे अब तो बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री भी नहीं टिकते हैं। जहां अक्षय कुमार की बात करें तो उनकी ब्रांड वेल्यू में 55.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और 104.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

धोनी देश में ब्रांड वेल्यू के मामले में 9वें स्थान पर

इसके अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बॉलीवुड जोड़ी के ब्रांड वेल्यू को देखे तो उनके पास 93.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। तो ब्रांड वेल्यू में तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली के अलावा क्रिकेटर की बात इस सूची के लिए करें तो भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी 41.2 की ब्रांड वेल्यू लेकर 9वें स्थान पर हैं। तो वहीं सचिन तेंदुलकर 15वें और रोहित शर्मा 20वें स्थान पर हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की लगातार तीसरे साल बढ़ी ब्रांड वेल्यू, बॉलीवुड के दिग्गजों को भी पछाड़ा 2

भारतीय टीम के कप्तान के लिए साल 2019 वैसे तो बहुत ही जबरदस्त रहा लेकिन इस साल उन्हें विश्व कप सेमीफाइनल की हार से कुछ नुकसान जरूर हुआ लेकिन बल्ले से बड़ा अच्छा योगदान दिया। सेमीफाइनल में हार के बाद कोहली ने कहा था कि इंग्लैंड में हमें जो नुकसान हुआ है वो कुछ ऐसा है कि हम एक टीम के रूप में बदलना चाहते थे।