विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ साल से तो कप्तान विराट कोहली की तूती बोल रही है। विराट कोहली जिस तरह से खुद और टीम को आगे ले जा हैं उसे देखते हुए तो उनकी कोई बात टाली नहीं जाती है। भारतीय क्रिकेट टीम को चुनने से लेकर टीम को हो रही दिक्कतों में उनकी बात को सर्वोपरी माना जाता है। जिसे टालना बड़ा मुश्किल है।

एक बार फिर से चली विराट कोहली की

भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली की हर बात सुनी और समझी जाती है चाहे फैसला बीसीसीआई के पाले में क्यों ना हो एक बार तो विराट कोहली की राय जरूर ली जाती है। यानि हम मान सकते हैं कि कोहली का कद कितना बड़ा हो चुका है।

Advertisment
Advertisment

सुनील जोशी को मुख्य चयनकर्ता बनाने के पीछे हैं विराट कोहली का हाथ? मदनलाल ने खुद कही ये बात 1

एक बार फिर से साबित हो गया है कि बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली को कितना महत्व दिया जाता है। क्योंकि हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयन कर्ता के रूप में सुनील जोशी को चुना गया है। जो अब भारत की टीम का चयन करेंगे।

मुख्य चयनकर्ता चुनने में माना जा रहा है विराट कोहली का हाथ

सुनील जोशी वैसे तो दौड़ में कहीं भी नहीं थे लेकिन अचानक से सुनील जोशी को इस पद के लिए चुनने में विराट कोहली का हाथ माना जा रहा है। कोहली ने ही सुनील जोशी को ये जिम्मेदारी देने की बात उठाई थी जिसे सीएसी नजरअंदाज नहींं कर सके और उन्हें सुनील जोशी को ये जिम्मेदारी देनी पड़ी।

सुनील जोशी

Advertisment
Advertisment

हिंदुस्तान टाइम्स की माने तो सीएसी में शामिल मदनलाल ने भी साफ कहा कि “विराट कोहली को ध्यान में रखते हुए ही मुख्य चयनकर्ता का फैसला किया गया है। मदनलाल ने कहा, समिति ने कोहली को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है। हमारा कप्तान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला है। इसलिए हमने इस बात को अपने दिमाग में रखा था कि हमें किसी ऐसे की जरूरत है जो कोहली से संवाद बैठा सके। क्योंकि आखिरकार वो कप्तान हैं, जिन्हें टीम चलानी है। कप्तान टीम के लिए काफी मायने रखता है और इसलिए ये भी अहम है कि आप उनसे कैसे संवाद करते हैं।”

आईपीएल में आरसीबी के लिए खेले हैं सुनील जोशी

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज सुनील जोशी कर्नाटक से आते हैं जो भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेले हैं। साथ ही आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लिए भी  4 मैच खेल चुके हैं। कोहली भी शुरू से ही आरसीबी के साथ खेले हैं।

सुनील जोशी को मुख्य चयनकर्ता बनाने के पीछे हैं विराट कोहली का हाथ? मदनलाल ने खुद कही ये बात 2

सुनील जोशी ने अपने को मुख्य चयनकर्ता चुनने के बाद कहा कि “फिर से भारतीय क्रिकेट टीम की सेवा का मौका मिलना सम्मान की बात है। मैं अपने देश की सेवा ककना सम्मान समझता हूं। मैं सीएसी अध्यक्ष मदनलाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक का आभारी हूं जिन्होंने मेरे नाम पर विचार किया।”