विराट कोहली की टीम ने केएल राहुल की टीम को 5 विकेट से हराया, ये 2 स्टार खिलाड़ी चमके 1
AUCKLAND, NEW ZEALAND - JANUARY 24: KL Rahul of India celebrates his half century during game one of the Twenty20 series between New Zealand and India at Eden Park on January 24, 2020 in Auckland, New Zealand. (Photo by Kai Schwoerer/Getty Images)

भारतीय टीम 27 नवंबर को सिडनी में होने वाले वनडे मैच से अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत करेगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक इंट्रा मैच खेला है. विराट कोहली की टीम का नाम सीके नायडू इलेवन और केएल राहुल की टीम का नाम रणजीतसिंह जी इलेवन रखा गया. केएल राहुल की टीम को विराट कोहली की टीम ने 5 विकेट से हरा दिया. मुकाबला 40-40 ओवर का हुआ था.

केएल राहुल और विराट कोहली चमके

विराट कोहली की टीम ने केएल राहुल की टीम को 5 विकेट से हराया, ये 2 स्टार खिलाड़ी चमके 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के आधिकारिक इन्स्टाग्राम पेज पर इस मुकाबले के बारे में जानकरी प्रदान की गई थी. मैच शुरुआत में बारिश से बाधित रहा था. केएल राहुल की टीम के लिए मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने ओपन किया और बोर्ड पर 235 रन लगाए. इसमें केएल राहुल का योगदान अहम था. राहुल ने 66 गेंद पर 83 रन की पारी खेली.

पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल ने विराट कोहली की टीम सीके नायडू इलेवन के लिए पारी की शुरुआत की, विराट कोहली की टीम ने 26 गेंद शेष रहते ही पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

केएल राहुल की तरह विराट कोहली ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंद पर 91 रन की पारी खेली. केएल राहुल ने अपनी टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाई.

इस प्रकार है भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, केएल राहुल की टीम में हुई वापसी 2

भारतीय टीम 27 नवंबर को सिडनी में होने वाले वनडे मैच से अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत करेगी. इसके बाद 29 नवंबर को सिडनी में ही दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच 2 दिसंबर को कैनबरा में होगा.

Advertisment
Advertisment

तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी-20 मैच सिडनी में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी और तीसरा टी-20 मैच सिडनी में 8 दिसंबर को खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पहला टेस्ट एडीलेड में 17 दिसंबर से खेलेगी और यह डे-नाईट टेस्ट मैच होगा.

एडीलेड ओवल में गुलाबी गेंद के टेस्ट के बाद ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा. तीसरा टेस्ट सिडनी में सात जनवरी से होगा जबकि अंतिम टेस्ट ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul