विराट कोहली एंड कंपनी को मिला इस भारतीय टीम से खुली चुनौती, आकर कर ले मैदान में सामना पता चल जायेगा कौन है बेहतर! 1

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से विराट कोहली एंड कंपनी का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के प्रदर्शन ने विश्व क्रिकेट की दूसरी टीमों को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। भारतीय टीम भले ही विश्व क्रिकेट पर अपनी हुकुमत जमा के बैठा हुआ है और सामने आने वाली हर विरोधी टीम को धूल चटाने में कामयाब हो रही है।

विराट कोहली एंड कंपनी को मिला इस भारतीय टीम से खुली चुनौती, आकर कर ले मैदान में सामना पता चल जायेगा कौन है बेहतर! 2

Advertisment
Advertisment

नेत्रहीन भारतीय क्रिकेट टीम से मिली भारतीय टीम को चुनौती

लेकिन विराट कोहली की सेना को एक बड़ी चुनौती मिली है। विराट कोहली एंड कंपनी को ये चुनौती किसी ओर देश की टीम से नहीं बल्कि खुध अपने देश की टीम से मिली है। भारतीय क्रिकेट टीम को ये चुनौती मिली है, भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम से खेलने और उससे पार पाने की। जी हां, भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम एसोसिएशन के सेक्रेटरी जॉन डेविड ने विराट कोहली की टीम को उनके खिलाफ खेलने की चुनौती दी है।

विराट कोहली एंड कंपनी को मिला इस भारतीय टीम से खुली चुनौती, आकर कर ले मैदान में सामना पता चल जायेगा कौन है बेहतर! 3

भारतीय टीम नेत्रहीन टीम के सामने कर सकती है संघर्ष

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड क्रिकेट इन इंडिया के सेक्रेटरी जॉन डेविड ने एक घटना को याद करते हुए कहा कि एक बार उन्होंने रविन्द्र जडेजा और रोहित शर्मा जैसे भारतीय स्टार खिलाड़ियों को आंखों पर पट्टी बांधने के बाद संघर्ष करते देखा था।

विराट कोहली एंड कंपनी को मिला इस भारतीय टीम से खुली चुनौती, आकर कर ले मैदान में सामना पता चल जायेगा कौन है बेहतर! 4

रवि शास्त्री ने भी माना था आंख बंद कर खेलना नहीं होता आसान

जॉन डेविड ने कहा कि

हमारी टीम को 2015 में थोड़ा बहुत भारतीय टीम की मुख्यधारा में खेलना पड़ा। रवि शास्त्री ने तब कहा था कि अगर मेरी आंखों को थोड़ी देर के लिए भी बंद किया जाता है, तो मुझे ये पता नहीं रहता कि मैं कहां हूं। ये उतना आसान नहीं है जैसा नजर आता है।”

विराट कोहली एंड कंपनी को मिला इस भारतीय टीम से खुली चुनौती, आकर कर ले मैदान में सामना पता चल जायेगा कौन है बेहतर! 5

रोहित शर्मा और रविन्द्र जडेजा आंखो पर पट्टी बांध नहीं खेल सके

हाल ही में भारतीय टीम ने एक डेमो मैच खेला था। जहां पर भारतीय टीम ने आंखों पर पट्टी बांधी थी। रविन्द्र जडेजा घुटने के नीचे की गेंद को ढूंढते दिखे तो वहीं रोहित शर्मा भी इसी तरह से नजर आए। आप गेंद को ट्रेस नहीं कर सकते। लोग तो ये जानते ही हैं कि बिना आंखो के क्रिकेट खेलना कितना मुश्किल रहता है।”

विराट कोहली एंड कंपनी को मिला इस भारतीय टीम से खुली चुनौती, आकर कर ले मैदान में सामना पता चल जायेगा कौन है बेहतर! 6

नेत्रहीन क्रिकेटर करते हैं दैनिक मजदूर की तरह काम

इसके साथ ही जॉन डेविड ने कहा कि

“यहां पर कठिनाई कई है। एक उदाहरण एक विश्वकप के दौरान 50 दिन तक एक साथ थे। कई सारे काम प्रबंध करने होते हैं।  खिलाड़ियों को परिवार को संभालने के साथ ही क्रिकेट पर भी ध्यान देना होता है। एक साधारण तौर पर बात करे तो 2014 के विश्वकप में खेलने वाले हमारी टीम के नेत्रहीन क्रिकेटर एक दैनिक मजदूर की तरह थे। वो एक निर्माण कार्यकर्ता के रूप में काम करता है। वो एक कोने में बैठा रहता है। उन्होंने हमें अपने घर में होने वाली समस्याओं के बारे में बताया। सभी खिलाड़ी मदद में योगदान देते हैं।”

विराट कोहली एंड कंपनी को मिला इस भारतीय टीम से खुली चुनौती, आकर कर ले मैदान में सामना पता चल जायेगा कौन है बेहतर! 7