विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बड़े रिकॉर्ड के करीब 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच के पहले दिन भारत ने मयंक अग्रवाल के शतक की मदद से तीन विकेट पर 273 रन बना लिए थे। मयंक ने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक बनाया और 108 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

विराट कोहली ने भी जड़ा शतक

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बड़े रिकॉर्ड के करीब 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के दूसरे दिन शतक जड़ दिया है। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 26वां शतक है। टेस्ट मैचों में विराट ने करीब 10 महीने बाद शतक बनाया है। उनका पिछला शतक पिछले साल दिसंबर में आया था।

शतक बनाने के बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और 150 रन पूरे किये। कप्तान के रूप  में विराट कोहली का यह 50वां मैच है और इसी वजह से यह शतक और खास हो जाता है।

सचिन को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बड़े रिकॉर्ड के करीब 3

विराट कोहली ने शतक बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में औसत के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। 140 के स्कोर पर पहुंचे के बाद विराट अगर आउट भी होते हैं तो वह औसत के मामले में सचिन से आगे रहेंगे।

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने 53.78 की बल्लेबाजी औसत से 15921 रन बनाये हैं। सचिन के नाम 51 शतक और 68 अर्धशतक भी दर्ज है। उन्होंने 2013 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था।

5 बल्लेबाज 50 से ऊपर

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बड़े रिकॉर्ड के करीब 4

भारतीय क्रिकेट के 5 बल्लेबाजों ने टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा की औसत से रन बनाये हैं। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के अलावा सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विनोद कांबली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

सचिन तेंदुलकर के साथ विनोद कांबली का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 54.20 का है और विराट कोहली अभी उनसे आगे हैं। हालाँकि, आउट होने के बाद वह कांबली के नीचे आ सकते हैनं लेकिन इस पारी में आउट होने के बावजूद वह सचिन से आगे रहेंगे।