दूसरे टेस्ट के पहले दिन जमकर गर्जा विराट का बल्ला, मज़बूत स्थिति में टीम इंडिया 1

राजकोट टेस्ट मैच ड्रा हो जाने के बाद, टीम इंडिया की काबिलियत पर एक बार फिर सवकल खड़े होने लगे थे, लेकिन विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने यह साबित कर दिया, कि जो इंग्लैंड की टीम कर सक्तो है, उससे एक कदम बेहतर टीम इंडिया करने में सक्षम है.

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, कोहली ने टीम में दो बदलाव किये थे, लोकेश राहुल ने गौतम गंभीर की जगह ली और हरयाणा के ऑल राउंडर जयंत यादव ने अमित मिश्रा की जगह ली और टेस्ट क्रिकेट में अपना पर्दापण किया.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विडियो : देखें क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इस कारण रोकना पड़ा खेल

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही, दूसरे ही ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर दो महीने बाद टीम में वापसी कर रहे लोकश राहुल बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौटे. राहुल के सलामी जोड़ीदार मुरली विजय भी कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 20 रन बनाकर आउट हो गए.

शुरुआती झटको के बाद भारतीय टीम के कप्तान ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की. कोहली और पुजारा ने साथ मिलकर 226 रनों की साझेदारी की.

पुजारा 119 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की एक बाहर जाती हुई गेंद पर आउट हो गए, लेकिन विराट ने अपनी एकाग्रता में बिलकुल भी कमी नहीं आने दी, और उन्होंने अपना स्कोर 150 के पार पहुचाया. कोहली इस साल दो दोहरे शतक लगा चुके है, और इस मैच में भी उनके पास अच्छा मौका है, एक और दोहरा शतक लगाने का.

Advertisment
Advertisment

कोहली अपनी पारी की शुरुआत में जेम्स एंडरसन के खिलाफ कुछ परेशानी में ज़रूर नज़र आये थे, लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए, टीम इंडिया को एक मज़बूत स्थिति में ले गए.

यह भी पढ़े : विशाखापत्तनम टेस्ट : मैदान के बिच फिर दिखा कोहली का गंभीर रूप

दिन का खेल ख़त्म होते होते इंग्लैंड ने एक और विकेट हासिल किया और मैच में कुछ हद तक वापसी की. टीम इंडिया के पास पहले दिन के शानदार प्रदर्शन के बाद, अब एक अच्छा मौका है, इस टेस्ट मैच को पूरी तरह से अपनी पकड़ में लेने का.

पिच में असम्तल उछाल है, और साथ ही गेंद घूम भी रहा है. ऐसे में भारत के तीनो स्पिन गेंदबाज़ इंग्लैंड के बल्लबाजो को खासा परेशान कर सकते है.

भारत का स्कोर :

317/4 (विराट कोहली 151*पुजारा 119, जेम्स एंडरसन 3/44)

 

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...