टेस्ट में दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बनने के बाद कोहली के लिए स्टीव वॉ ने कही ये दिल पिघलाने वाली बात 1

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. इस पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. साथ ही स्टीव वॉ ने कोहली को दुनिया का बड़ा बल्लेबाज बताया है.

ये कहा स्टीव वॉ ने 

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 929 अंक हैं. जिससे आगे निकलते हुए विराट कोहली के अब 934 अंक हो गए हैं. जबकि इससे पहले कोहली को स्मिथ से आगे निकलने के लिए 120 रनों की ही जरुरत थी.

एजबेस्टन में हुए पहले टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 149 और दूसरी में 51 रन बनाए. जिसके बाद वह स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज बने. स्टीव स्मिथ पर बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद 12 महीने का बैन लगया गया था. जोकि अगले वर्ष मार्च में ख़त्म होगा.

टेस्ट में दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बनने के बाद कोहली के लिए स्टीव वॉ ने कही ये दिल पिघलाने वाली बात 2

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव वॉ ने कोहली के बारे में कहा ”कहीं पर भी अपने खेल को कैसे बनाए रख सकते ये उन्हें पता हो गया है. उन्हें बड़े मौकों पर खेलना पसंद है जैसे लारा, तेंदुलकर, रिचर्ड्स(विव) और जो भी महान बल्लेबाज हैं. वह बड़े मौके का इंतजार करते और फिर शानदार प्रदर्शन करते.”

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. जिसका पहला मैच एजबेस्टन में खेला गया था, जिसमें भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 194 रनों की जरुरत थी. जबकि पूरी भारतीय टीम 161 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी थी.

टेस्ट में दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बनने के बाद कोहली के लिए स्टीव वॉ ने कही ये दिल पिघलाने वाली बात 3

वहीं अब दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. मगर बारिश की वजह से अभी मैच का टॉस नही हो पाया है. इस मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर इंग्लैंड से बराबरी करना चाहेगी. मगर बारिश की वजह से भारत के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.