पाकिस्तान

क्रिकेट के दुनिया में एक सवाल बड़ा उठता हुआ नजर आता है और वो है स्टीव स्मिथ और विराट कोहली में से कौन मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. कई दिग्गज इस सवाल पर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ज़हीर अब्बास ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से इस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ बताया है.

पाकिस्तान के दिग्गज ज़हीर अब्बास ने बताया कोहली और स्मिथ में कौन है सर्वश्रेष्ठ

पाकिस्तान

Advertisment
Advertisment

सर्वश्रेष्ठता की जंग में स्टीव स्मिथ और विराट कोहली एक दूसरे के सामने नजर आ रहे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. अब पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज रहे ज़हीर अब्बास ने इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना पर बोलते हुए द टेलीग्राफ पर बोलते हुए कहा कि

” हाँ, स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली से ज्यादा अच्छे बल्लेबाज हैं. वो हर सीरीज में रन बनाते हुए नजर आते हैं. उनके अलावा एक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वार्नर भी ऐसा करते हैं. जैसा की मैंने कहा की एक बल्लेबाज को सफल होने के लिए सभी फ़ॉर्मेट में अच्छा करना पड़ता है. ऐसा देखने पर विराट कोहली अन्य सभी मौजूदा बल्लेबाजो से बहुत आगे नजर आते हैं.”

बाबर आजम और विराट कोहली के बारें में भी बोले ज़हीर अब्बास

पाकिस्तान

दिग्गज ज़हीर अब्बास ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के उभरते हुए सितारे बाबर आजम की तुलना पर भी अपनी राय दी. जिसके बारें में बोलते हुए पाकिस्तान के दिग्गज ज़हीर अब्बास ने कहा कि

” जरा देखिए कि कोहली ने पिछले कुछ वर्षों में क्या हासिल किया है, वह भी कोई मशीन नहीं है. यहां तक कि एक मशीन भी कभी-कभी काम नहीं करती है. इस समय, ऐसे कई लोग नहीं हैं जो कोहली की बराबरी कर सकते हैं. सभी प्रारूपों में प्रदर्शन करने वाले बाबर पाकिस्तान के लिए सबसे अच्छे बल्लेबाज रहे हैं. मुझे उम्मीद है की वो निरंतरता के साथ बड़े स्तर पर ऐसे ही रन बनाते हुए नजर आयेंगे.”

मौजूदा समय में बंद चल रहा है क्रिकेट

कोरोना वायरस

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट अब पूरी तरह से बंद हो गया है. फैन्स को उम्मीद थी की आईपीएल 2020 खेला जायेगा.लेकिन अब इसी वायरस के कारण आईपीएल पर भी संकट मंडरा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो अब उसे रद्द करने की घोषणा ही होनी है. हालाँकि बीसीसीआई लगातार प्रयास कर रही है. अब कई और सीरीज पर भी इस वायरस का खतरा मंडरा रहा है.