श्रीलंका को लगातार दुसरे मैच में मात देने के बाद अजिंक्य रहाणे और पुजारा के अलावा इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को कोहली ने दिया जीत का श्रेय 1

भारत और श्री लंका के बीच कोलम्बों के सिहंली स्टेडियम में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शानदार खेल का प्रदर्शन करके जीत अपने नाम कर लिया। इसी के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से सीरीज भी अपने नाम कर लिया। रिकाॅर्डो का झड़ी लगा चुके भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल लगातार चार बार 600 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाकर अपने नाम इतिहास दर्ज कर लिया। श्री ंलंका पर जीत का किला फतह कर चुके विराट ने इस जीत के पीछे टीम के शानदार खेल को बताया। साथ ही इस जीत को पूरी भारतीय टीम की जीत बताई।

मैच प्रजेंटेशन के दौरान कोहली ने कहीं यह बात-

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका को लगातार दुसरे मैच में मात देने के बाद अजिंक्य रहाणे और पुजारा के अलावा इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को कोहली ने दिया जीत का श्रेय 2

 

कोहली ने मैच के बाद दिये गए इंटरव्यू में कहा कि,” श्री लंका के स्लों विकेट पर टाॅस जीतकर पहली बल्लेबाजी करना बेहतर निर्णय था इसी वजह से हमने पहली बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसका भारतीय बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाया। इसके लिए मै चेतेश्वर पुजार और अंजिक्य रहाणे को धन्यवाद देना चाहता हूं।

आगे बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा,‘ अगर इस मैदान पर चौथी पारी खेली गयी होती, तो 150 रन भी बनाने मुश्किल हो जाते।’

Advertisment
Advertisment

 रिद्धिमान साहा की तारीफ करते हुए हुए विराट कोहली ने कहा कि,‘ साहा ने अच्छी विकेटकीपिंग करके टीम में कई शानदार कैच लिये। जिसकी वजह से अब वह इस फार्मेट के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके है।इसके अलावा जडेजा की फिरकी गेंदबाजी ने संघर्ष करने वाली श्री लंका की टीम से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।”

भारत ने 2-0 से सीरीज कर लिया कब्जा-

श्रीलंका को लगातार दुसरे मैच में मात देने के बाद अजिंक्य रहाणे और पुजारा के अलावा इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को कोहली ने दिया जीत का श्रेय 3

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्री लंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में  कोलम्बों के सिंहली स्टेडियम में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच को जीत लिया। इसी के साथ भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया। टास जीतकर बल्लेबाजी करने आयी भारतीय टीम ने पहली पारी में 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कऱ दिया। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजार और अंजिक्य रहाणे ने शतकीय पारी खेलकर इस 600 के पार स्कोर खड़े में अहम भूमिका निभाई।

श्रीलंका को लगातार दुसरे मैच में मात देने के बाद अजिंक्य रहाणे और पुजारा के अलावा इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को कोहली ने दिया जीत का श्रेय 4

जवाब में आयी श्री लंका की टीम ने कोई खास कमाल नहीं दिखा पायी और पूरी टीम 183 रनों पर ढेर हो गयी। भारतीय कप्तान ने फालोआन देकर श्री लंका की क्रिकेट टीम को दुबारा बल्लेबाजी का न्यौता दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आयी श्री लंका की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करती हुयी नजर आयी और 386 रन पर पूरी टीम आउट हो गयी। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच को एक पारी और 53 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया।