भारत- पाकिस्तान मैच से पहले वीरेन्द्र सहवाग ने दी शोएब अख्तर और पुरे पाकिस्तान को ये नसीहत 1

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला हर मैच खास होता है। यह भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि विश्व के अनेकों क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास रहता है। इससे भी बड़ी बात यह है कि इन दोनों ही टीमों के बीच खेले जाने वाला मैच इन दोनों ही टीमों के पूर्व खिलाड़ियों को भी प्रभावित करता है। इस का एक उदारण इस मैच से पहले देखने को मिला है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर एक दूसरे पर जवाबी हमाला करते नजर आए हैं।

टीवी चैनल पर जवाबी हमला करते नजर आये दिग्गज खिलाड़ी –

Advertisment
Advertisment

भारत- पाकिस्तान मैच से पहले वीरेन्द्र सहवाग ने दी शोएब अख्तर और पुरे पाकिस्तान को ये नसीहत 2

वीरेन्द्र सहवाग भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं। सहवाग ने भारत के कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी पारी के दम पर टीम को जीत दिलायी है। लेकिन अब सहवाग संन्यास ले चुके हैं और आईपीएल में पंजाब टीम की कोचिंग संभाल रहे हैं। सहवाग को भारत और पाक के मैच से पहले एबीपी न्यूज ने एक कार्यक्रम में बुलाया था। इस कार्यक्रम में सहवाग ने पाकिस्तानी दर्शकों को रेडियो खरीदने की सलाह दी है। इससे पहले शोएब अख्तर ने बयान दिया था कि हमारे पास कई चाईनीज टीवी हैं, इसलिए हम टीवी तोड़ते रहते हैं।  इंग्लैंड के कप्तान ने बेन स्टोक्स की फिटनेस पर दिया बड़ा बयान, चैंपियंस ट्रॉफी में अनफिट होने पर भी होंगे टीम का हिस्सा

यह था पूरा मामला –

भारत- पाकिस्तान मैच से पहले वीरेन्द्र सहवाग ने दी शोएब अख्तर और पुरे पाकिस्तान को ये नसीहत 3

Advertisment
Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान ऐसी खबरें आती रहती हैं कि पाकिस्तानी दर्शकों ने किसी खिलाड़ी के आउट होने पर टीवी तोड़ दिया है। इस खबर पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने कहा था कि हमारे देश के लोगों के पास कई चाईनीज टीवी हैं। इसलिए वो टीवी तोड़ देते हैं। इसके बाद शोएब के इस बयान का जवाब वीरेन्द्र  सहवाग ने न्यूज चैनल के कार्यक्रम में दिया था।

अख्तर ने पाक को बताया मजबूत –

भारत- पाकिस्तान मैच से पहले वीरेन्द्र सहवाग ने दी शोएब अख्तर और पुरे पाकिस्तान को ये नसीहत 4

इससे पहले शोएब अख्तर ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा था कि पाकिस्तानी टीम में आधे से ज्यादा खिलाड़ी विराट कोहली की तरह खेलते हैं। यदि हमारी टीम जागरूक होकर खेलने लगी तो 50 ओवरों के मैच में सबसे ज्यादा मजबूत साबित होगी।  भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बीच इस नई चीज़ को लेकर शुरू हुई नई प्रतिस्पर्धा विराट ने जडेजा, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को दिया खास सन्देश

सहवाग ने दिया इसका भी जवाब –

वीरेन्द्र सहवाग ने पाकिस्तानी टीम को आड़े हाथों लेते हुए कहा, बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है और पाकिस्तान हमेशा चाहता रहा है कि भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेली जाये। दरअसल आतंकी घटनाओं की वजह से भारत ने 2013 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को एक लीगल नोटिस भी भेजा था। लेकिन बीसीसीआई ने पाक के साथ एक भी सीरीज न खेलने के फैसले को बरकरार रखा था। इन दोनों ही टीमों के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी और विश्व कप के दौरान ही मुकाबला देखने को मिलता है। बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान वीरेन्द्र सहवाग को कमेंट्री की जिम्मेदारी भी दी गयी है।