आइस क्रिकेट: क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर शोयब अख्तर को हुक मारते दिखेंगे वीरेंद्र सहवाग, डेट की हुई घोषणा 1

क्रिकेट के इतिहास में हमेशा से ही सहवाग और अख्तर जंग याद की जाती हैं. लेकिन क्रिकेट से दूर होने के बाद भी ये दोनों खिलाड़ी आज भी कमेंट्री एक दुसरे की टांग खींचते हुए नज़र आते हैं. लेकिन हाल में ही सहवाग ने शोएब अख्तर के खिलाफ आमने-सामने होने की खबर आई हैं. इस बार ये दोनों खिलाड़ी एक दुसरे का सामना करेंगे. लेकिन इस बार दोनों एक दूसरे का सामना आइस क्रिकेट में होगा.

आइस क्रिकेट में होगा मुकाबला 

Advertisment
Advertisment

आइस क्रिकेट: क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर शोयब अख्तर को हुक मारते दिखेंगे वीरेंद्र सहवाग, डेट की हुई घोषणा 2

हाला में ही भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बुधवार को यहां सेंट मौरिट्ज आइस क्रिकेट का अनावरण किया था. इस दौरान सहवाग ने शोएब अख्तर के खिलाफ होने वाले मुकाबले की पुष्टि हुई थी. क्रिकेट ये सबसे रोमांचक जंग स्विट्जरलैंड के सेंट मौरिट्ज में बर्फ की झील पर एल्प्स पर्वत के सामने होगी.

आप को बता दे कि सेंट मौरिट्ज में 1988 से शौकिया तौर पर क्रिकेट मैच खेला जाता हैं. लेकिन ये पहली बार होगा कि जब ये दो महान खिलाड़ी आइस क्रिकेट में एक दूसरे का सामना करेंगे.

फरवरी में होगा मुकाबला 

Advertisment
Advertisment

आइस क्रिकेट: क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर शोयब अख्तर को हुक मारते दिखेंगे वीरेंद्र सहवाग, डेट की हुई घोषणा 3

इन दोनों महान खिलाड़ियों की जंग स्विट्जरलैंड में फरवरी में होगी.ये दोनों मैच 8 और 9 फरवरी को होंगे. इस दौरान क्रिकेट के कई महान खिलाड़ी भी इसका हिस्सा होंगे. इस मैच में  सहवाग और शोएब के अलावा मुहम्मद कैफ, महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा, माइकल हसी, ग्रीम स्मिथ, जैक कैलिस, डेनियल विटोरी, नाथन मैकुलम, ग्रांट इलियट, मोंटी पनेसर और ओवेस शाह जैसे कई महान खिलाड़ी उतरेंगे.

वही इस में दो टीम होंगी. जिनके नाम पैलेस डायमंड्स और रॉयल्स हैं. इसमें सहवाग भी कप्तानी करेंगे. वीरेंद्र सहवाग को पैलेस डायमंड्स टीम का कप्तान बनाया गया हैं.जबकि दूसरी टीम की कप्तानी महान आलराउंडर जैक कैलिस को दी गई.

आइस क्रिकेट: क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर शोयब अख्तर को हुक मारते दिखेंगे वीरेंद्र सहवाग, डेट की हुई घोषणा 4

अब देखना दिलचस्प होगा कि सहवाग और शोएब अख्तर एक बार फिर से एक दुसरे के सामने आ कर कैसा प्रदर्शन करते हैं.