IPL 2022- भारत के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की मजेदार अपील, आरसीबी हर्षल पटेल को दे 14-15 करोड़ रुपये 1

क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों पर जबरदस्त दबाव रहता है। इस दबाव के बीच कई खिलाड़ी तो बिखर गए लेकिन इस मंच से कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से ऐसा निखार दिखाया कि इस मौजूदा 15वें सीजन के खत्म होते-होते उनकी खूब तारीफ हो रही है।

हर्षल पटेल कर रहे हैं शानदार गेंदबाजी

आईपीएल के इस सीजन में ऐसा ही खिलाड़ी कई रहे, जिसमें एक नाम हर्षल पटेल का भी लिया जा सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलने वाले हर्षल पटेल ने इस सीजन भी अपनी गेंदबाजी से कमाल किया है।

Advertisment
Advertisment

Harshal Patel

पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को इस बार आरसीबी ने ऑक्शन में 10.75 करोड़ की भारी रकम के साथ अपने नाम किया था। जिसके बाद हर्षल अपनी राशि के साथ सही न्याय कर रहे हैं।

वीरू ने की हर्षल को 14-15 करोड़ रुपये देने की अपील

हर्षल पटेल का इस सीजन में डैथ ओवर्स की उनकी जबरदस्त गेंदबाजी ने उन्हें डैथ ओवर्स स्पेशलिस्ट बना दिया है। हर्षल के इस सीजन किए जा रहे प्रदर्शन के बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने उन्हें 14 या 15 करोड़ रुपये का खिलाड़ी करार दिया है।

IPL 2022- भारत के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की मजेदार अपील, आरसीबी हर्षल पटेल को दे 14-15 करोड़ रुपये 2

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व तूफानी सलामी बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग ने आरसीबी से एक खास और मजेदार अपील करते हुए कहा कि हर्षल पटेल को उनके प्रदर्शन के लिए बोनस दें, जिन्हें 14-15 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में रखना चाहिए।

जिस तरह का प्रदर्शन रहा, हर्षल को देना चाहिए बोनस

वीरेन्द्र सहवाग ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ”हम हमेशा इस बारे में बात करते हैं कि कैसे तेवतिया अपने 10 करोड़ रुपये के टैग के साथ न्याय करते हैं। क्योंकि उन्होंने अपनी टीम (गुजरात टाइटंस) के लिए मैच जीते।”

Harshal Patel
Harshal Patel

“हर्षल का प्राइस टैग अभी भी काफी कम है, जिस तरह से उन्होंने बैंगलोर के लिए गेंदबाजी की है। उसने टीम के लिए मैच बचाए हैं, इसलिए मुझे लगता है कि उसके लिए 10.75 रुपये की कीमत भी कम है। वह 14-15 करोड़ रुपये की श्रेणी में होना चाहिए।”