चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले वीरेन्द्र सहवाग ने विराट कोहली की फॉर्म पर दिया बड़ा बयान 1

आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी लगातार खराब प्रदर्शन से जूझती दिखी है। कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाये हैं। हालांकि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने विराट का पक्ष लिया है। उनका कहना है कि कोहली को यह अच्छी तरह पता है कि किस तरह से खराब फॉर्म को अच्छा किया जाता है। सर रविन्द्र जडेजा ने सरेआम उड़ाया प्रियंका चोपड़ा का मजाक कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

हर खिलाड़ी गुजरता है खराब प्रदर्शन से –

Advertisment
Advertisment

सहवाग ने विराट का पक्ष लेते हुए कहा, यह हर खिलाड़ी के साथ होता है। हर खिलाड़ी अपने खराब प्रदर्शन से गुजरता है। लेकिन उसका एक समय ऐसा भी आता है जब वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। यहां तक की सचिन तेंदुलकर भी इस दौरा से गुजर चुके हैं।

विराट जानते हैं किस तरह प्रदर्शन सुधारना है –

सहवाग ने कहा, खिलाड़ियों के करियर में कई बार उतार चढ़ाव आते हैं। लेकिन इसमें निराश होने वाली बात नहीं है, क्यों कि हर खिलाड़ी का समय बदलता है। अच्छे खिलाड़ियों को यह पता होता है कि किस तरह से अपने प्रदर्शन में सुधार करना है। विराट भी जानते हैं कि किस तरह से फॉर्म को वापस लाया जा सकता है।

आईपीएल में रहा है खराब प्रदर्शन –

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 10 में बतौर कप्तान विराट कोहली ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने इस सीजन में 9 मैच खेले हैं, जिनमें 250 रन ही बना पाये हैं। हालांकि इसके बावजूद भी उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी के चुना गया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कोहली पर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तान भी बनाये रखा है।   अश्विन और जडेजा के बाद पाकिस्तान के गेंदबाज़ों के खिलाफ भी इस युवा खिलाड़ी ने दिखाया शानदार प्रदर्शन, लगाया करियर का दूसरा शतक

पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने पर बोले सहवाग –

सहवाग ने पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने पर कहा, हमारा प्लेऑफ में पहुंचना दूसरी टीम पर निर्भर रहेगा। अगर पुणे और हैदराबाद हार जाती है तो हमारी राहें आसान हो जायेगी।