वीरेंद्र सहवाग ने हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले भरी हुंकार 1

आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल इस बार टीम के प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं होगें। हालांकि वो भी बेहतर नहीं कर पाये हैं। शुरूआती मैचों में लड़खड़ाने के बाद टीम अब ट्रैक पर दिख रही है। पंजाब शुक्रवार इस सीजन में अपना 8वां मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले टीम के कोच वीरेन्द्र सहवाग ने कहा है कि पंजाब को प्लेऑफ तक पहुंचने चार या पांच मैच जीतने जरूरी होगें।  विडियो : गुजरात के खिलाफ मिली हार के बीच अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके उमेश यादव और कर बैठे ये शर्मनाक हरकत

शुक्रवार को मैच से पहले सहवाग ने कहा, ”हमें आने वाले चार या पांच मैच जीतने होंगे, क्योंकि तभी हम प्लेऑफ तक पहुंच पायेंगे। हमारे लिए आने वाले मैचों में जीत हासिल करना बहुत ही जरूरी होगा। हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जो विश्व स्तर पर बहुत हीअच्छा खेलते हैं। उम्मीद है, कि आने वाले मैचों इन सभी का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले गए पिछले मैच के बारे में कहा, ”उस मैच में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। सभी खिलाड़ियों की मेहनत से ही टीम के लिए जीत मुमकिन हो पाती है। मुझे विश्वास है, कि पंजाब अगले मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन को दोहराएगी।”  टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई की ओर से बहुत बड़ा तोहफा, विराट, धोनी और अश्विन समेत पुजारा और जडेजा को भी मिलेगा इस निर्णय का फायदा

बता दें कि पंजाब ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं। पंजाब ने इन मैचों में सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इन्होंने पिछला मैच गुजरात के खिलाफ खेला था। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करती हुए 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी गुजरात 7 विकेट खोकर 162 रन ही बना पायी।