भारतीय टीम का कोच बनने से पहले ही विराट कोहली को लेकर ये क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग 1
Indian cricketer Virat Kohli (R) and Virender Sehwag walk to the pavilion as rain stopped play during the second One Day International (ODI) match between India and the West Indies at The Y.S. Rajasekhara Reddy Cricket Stadium in Visakhapatnam on December 2, 2011. AFP PHOTO/Dibyangshu SARKAR (Photo credit should read DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images)

अगर भारतीय क्रिकेट का कोई पूर्व खिलाड़ी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है. तो वह निश्चित रूप से भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ही रहते है. भारत का ये पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज आये दिन अपने ट्विटो व बयानों से सुर्खियों में रहते है. अभी वर्तमान में वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम का कोच बनने का सपना देख रहे है.भारत को भले ही करना पड़ा श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना, लेकिन धोनी ने तोड़ डाला गांगुली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक है. उनके द्वारा विराट कोहली को पसंद किया जाना कमेंट्री बाक्स में भी दिखता है. वीरेंद्र सहवाग अपनी कमेंट्री में भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए नहीं थकते है और उनके गेम का भरपूर आनंद लेते है. वो भारतीय कप्तान को बहुत अच्छे से जानते है. और इसी के चलते वीरेंद्र सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल के लिए एक शो में,  वर्तमान भारतीय कप्तान पर एक कहानी सुनाई और बताया कि कब उन्होंने विराट कोहली का पहली बार नाम सुना था.

Advertisment
Advertisment

सांगवान से सुना था वीरू ने कोहली का नाम

भारतीय टीम का कोच बनने से पहले ही विराट कोहली को लेकर ये क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग 2
photo credit with Getty Images

सहवाग ने कोहली का पहली बार नाम सुनने को लेकर बताया विराट कोहली का नाम पहली बार मैंने नजफगढ़ में प्रदीप सांगवान से सुना था. वो कोहली की इतनी तारीफ कर रहा था, कि मैं भी कोहली को देखना चाहता था. वह कोहली के शॉट्स की भी जमकर तारीफ कर रहा था. मगर मुझे उसकी ये सब बाते फेक लग रही थी, लेकिन फिर भी मैं उसकी इतनी तारीफ सुनने के बाद उसे देखने के लिए थोड़ा बहुत उत्सुक हो गया था.”

कहा पहली बार खेलते देख हो गया हैरान 

भारतीय टीम का कोच बनने से पहले ही विराट कोहली को लेकर ये क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग 3
photo credit with Getty Images

सहवाग ने आगे विराट कोहली की कहानी बताते हुए कहा “सांगवान से कोहली की तारीफ सुनने के बाद आखिरकार एक दिन मुझे कोहली के साथ एक टी-20 मैच खेलने को मिला. और जब वह बल्लेबाज़ी करने आया, तो उसने एक बैकफुट पंच मारा जो सीधे सीमा रेखा के पार गया. मुझे उसके इसी शॉट से लग गया था कि उसके पास कुछ गंभीर प्रतिभा है, उसके बाद कोहली ने कभी भी पीछे नहीं देखा और एक साल के भीतर ही वह भारतीय टीम में घुस गया”इस मिस्ट्री गर्ल की वजह से पहले डिविलियर्स और फिर विराट कोहली हुए शून्य पर आउट, देखे कौन है ये मिस्ट्री गर्ल

Advertisment
Advertisment

कोच पद की रेस में चल रहे है आगे

भारतीय टीम का कोच बनने से पहले ही विराट कोहली को लेकर ये क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग 4
photo credit with Getty Images

सहवाग भारतीय टीम के कोच पद की रेस में भी बहुत आगे चल रहे है. चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल से पहले वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के नए कोच बनाए जा सकते है. वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को कोचिंग दे चुके है. इसलिए भी वीरेंद्र सहवाग का दावा और मजबूत नजर आ रहा है. भारतीय टीम का नया कोच सलाहकार सिमिति के सदस्य सचिन, गांगुली, और लक्ष्मण ने चुनना है. जो वीरेंद्र सहवाग के बहुत अच्छे दोस्त है. अगर वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के कोच बनते है. तो ये ज्यादा हैरान करने वाली बात नही होगी.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul